
शिकंजा: फिर शुभेन्दु के आवास पर सीआइडी
कोलकाता. भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी के पूर्व मेदिनीपुर स्थित आवास पर सीआइडी की टीम शनिवार को जांच के लिए पहुंची।
तीन साल पहले अधिकारी के अंगरक्षक शुभव्रत चक्रवर्ती की मौत की जांच के सिलसिले में जांच एजेंसी का दल 3 दिन में दूसरी बार पहुंचा है। जांच एजेंसी सूत्रों के मुताबिक पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में शुभेन्दु घर के पास ही सुरक्षा कर्मी रहते हैं।
सीआईडी टीम ने शुभेन्दु के भाई दिव्येन्दु अधिकारी को साथ लेकर उस कमरे की जांच की, जहां अंगरक्षक मृत पाया गया था। टीम ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।
एक अधिकारी ने बताया कि जांच में किसी भी तरह की बाधा नहीं दी जा रही है। अधिकारी परिवार जांच कार्य में पूरा सहयोग कर रहा है।
दिव्येन्दु अधिकारी ने कहा कि जांच करने के लिए सीआईडी टीम सौ बार उनके घर आ सकती है। इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
सीआइडी को मामले की जांच का जिम्मा इसी सप्ताह दिया गया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
शुभेन्दु के अंगरक्षक शुभव्रत चक्रवर्ती ने 2018 में पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में पुलिस बैरक में कथित रूप से गोली मारकर अपनी जान ले ली थी।
चक्रवर्ती की पत्नी सुपर्णा ने हाल में कांथी थाने में एक नई शिकायत दर्ज कराई थी और अपने पति की मृत्यु के मामले में जांच की मांग की थी।
Published on:
18 Jul 2021 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
