14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राजस्थान की मिट्टी में कूट-कूट कर भरी है सेवा की भावना’

69वें राजस्थान दिवस पर ‘गर्विलो राजस्थान’ स्मारिका का लोकार्पण , ‘म्हारे लागो रे लागे, प्यारो लागो राजस्थान..’ ने मोहा मन, राजस्थान परिषद का आयोजन

2 min read
Google source verification
kolkata

कोलकाता. समाज के लिए कुछ कर गुजरने की भावना राजस्थान के कण-कण में कूट-कूट कर भरी है और यही वजह है कि विश्व के जिस कोने में राजस्थानी गए, वहां उन्होंने अपने सेवा कार्यों का परचम लहराया जिसकी मिसाल राजस्थान को दुनिया के पटल पर गौरान्वित करती है। राजस्थान परिषद की ओर से रविवार को ओसवाल भवन में आयोजित 69वें राजस्थान दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व जोधपुर के सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत (प्रधान अतिथि) ने यह बात कही। मशहूर उद्योगपति/समाजसेवी बनवारी लाल सोती की अध्यक्षता, प्रधान वक्ता राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण-परिवहन मंत्री युनूस खान, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री संदीप काबरा के आतिथ्य में इस मौके पर ‘गर्विलो राजस्थान’ स्मारिका का लोकार्पण किया गया। 1980 में गठित राजस्थान परिषद की यह 36वीं स्मारिका है। परिषद के अध्यक्ष शार्दूल जैन, महामंत्री अरूण प्रकाश मल्लावत, आयोजन मंत्री बंशीधर शर्मा, अर्थमंत्री रूगलाल सुराणा (जैन), नंदलाल शाह, मोहनलाल पारीक, परशुराम मूंधड़ा, महावीर बजाज, शांतिलाल जैन, भागीरथ चांडक, संपत मानधना, गोपाल बंका और अनुराग नोपानी (संयोजक) की उपस्थिति में गणेश वन्दना से कार्यक्रम आरंभ हुआ। इसके बाद नवीन व्यास ने राजस्थान की धरा की गौरवगाथा का बखान वाले गीत ‘म्हारे लागो रे लागे, प्यारो लागो राजस्थान, रंगीलो राजस्थान-हठीलो राजस्थान....’पेश कर ओसवाल सभागार में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। संचालन बंशीधर शर्मा ने किया। विशुद्धानंद अस्पताल के अध्यक्ष मशहूर उद्योगपति/समाजसेवी बनवारी लाल सोती ने सबसे पहले संबोधन दिया।

दामन पर नहीं लगने दिया दाग
प्रधान वक्ता राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण-परिवहन मंत्री युनूस खान ने कहा कि आज दुनिया के कोने-कोने और हर राज्य में राजस्थानी अपने परिश्रम, कर्मठता और ईमानदारी के बलबूते शिखर पर हैं। उन्होंने कहा कि आजतक एक भी ऐसा राजस्थानी नहीं हुआ, जिसने शूरवीरों की धरा के दामन पर दाग लगने दिया हो। खान ने कहा कि 50 साल तक अकाल का सामना करने के बावजूद राजस्थान ने कभी भी हालात के आगे झुकना कबूल नहीं किया, बल्कि विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना किया। नतीजा आज राजस्थान देश में शिक्षा के मामले में चौथे और बिजली में सरप्लस स्टेट है।

विकास कार्यों में योगदान दें सामाजिक संस्थाएं
अन्ना हजारे के अनशन को समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाने वाले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व का झुकाव भारतीय संस्कृति व पद्धति की तरफ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश का विकास सरकार के अकेले के बूते के बात नहीं, बल्कि इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर विकास कार्यों में योगदान देना चाहिए। सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडऩे के साथ ही संयुक्त परिवार की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया। आजादी की लड़ाई का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि युग परिवर्तन का आगाज घर-परिवार व समाज के प्रत्येक व्यक्ति से ही होता है।