
महावीर सेवा सदन ने अग्रसेन धाम में दी सेवाएं
कोलकाता . समाज कल्याण हित में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए महावीर सेवा सदन ने हावड़ा के बागनान में स्थित अग्रसेन धाम में अग्रसेन जयंती के अवसर पर एक सेवा कैंप का आयोजन किया। कैंप के उद्घाटन के बाद दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में श्याम सुदर अग्रवाल, रतन शाह, रवींद्र चमड़ीया, ओम जालान, रमेश सोंथालिया, शंकर लाल कारिवाल, सूर्य प्रकाश बागला, निर्मल सराफ व सतीश झुनझुनवाला मौजूद थे। कैंप में महावीर सेवा सदन की तरफ से 500 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 400 से ज्यादा लोगों में नि:शुल्क चश्मा वितरित किये गये। वहीं 40 लोगों को आंखों की दवा दी गयी, जबकि 50 लोगों के नेत्र आपरेशन का निर्णय लिया गया। यहां नेत्र परीक्षण के लिए आनेवाले लोगों ने कहा कि आंखे खराब होने के बाद जिंदगी ठहर सी गयी थी, जिससे उन्होंने फिर से स्वाभाविक होने की आस छोड़ दी थी। लेकिन घर के द्वार पर आकर आंखों का पूर्ण इलाज कर उन्हें फिर से नई जिंदगी लौटाई है। सेवा कैंप का पूरा कार्य यूथ विंग के तरफ से अमित जैन व मंत्री मनीष चोररिया की देखरेख में किया गया। इस कार्यक्रम में 100 दिव्यांगों में कृत्रिम अंग भी वितरित किए गए। मौके पर महावीर सेवा सदन के सलाहकार समिति के सदस्य विनोद बगड़ोदिया, संतोष दुगड़, अध्यक्ष विजय चोररिया, सचिव आरएस सिंघी, संयुक्त सचिव हमीरमल सेठिया व विनोद गोयल मौजूद थे।
महाराजा अग्रसेन जयन्ती समारोह सम्पन्न
- मनाया गया नमन एवं अभ्यर्थन समारोह
कोलकाता . महाराजा अग्रसेन धाम की ओर से तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयन्ती समारोह बुधवार को धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन में सहयोगी संस्था महाराजा अग्रसेन दर्शन समिति रही। 7 अक्टूबर से आरम्भ यह समारोह बुधवार को नमन एवं अभ्यर्थना समारोह के साथ समाप्त हुआ। यह कार्यक्रम महाराज अग्रसेन मूर्ति स्थल, कलाकार स्ट्रीट में हुआ। विशिष्ट अतिथि पार्षद मीना देवी पुरोहित, बासुदेव टिकमाणी, घनश्याम सोभासरिया, निर्मल सराफ, श्यामसुन्दर अग्रवाल, ओम जालान, सूर्य प्रकाश बागला, संदीप गर्ग सहित विशिष्ट जन शामिल हुए। इस अवसर पर कलाकार स्ट्रीट स्थित अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया साथ ही पूजन व आरती की गई। सभी अतिथियों ने कहा कि महाराजा अग्रसेन दूरदर्शी थे। उनके आदर्शों पर सभी को चलना चाहिए।
Published on:
11 Oct 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

