
मेला में अश£ील नृत्य और जुआ
मेला में अश£ील नृत्य और जुआ
एगरा में ही नहीं बल्कि पटासपुर और चंडीपुर में भी हुए
हावड़ा
पूर्व मिदनापुर जिले में मेले के पीछे अश£ील नृत्य व जुआ खेलने की शिकायत मिलने पर पुलिस प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेग रहा है। इसकी शिकायत महिलाओं ने पुलिस से की है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।इस तरह के मेले का आयोजन एगरा में ही नहीं बल्कि पटासपुर और चंडीपुर में भी हुए है।पुलिस का कहना है कि इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक एगरा के पानीपारूल में चार - पाच दिन के लिए मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले में अश£ील नृत्य से लेकर जुआ, शराब के अड्डे सबकुछ है। इसकी शिकायत महिलाओं ने पुलिस से की है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस तरह के मेले का आयोजन एगरा में ही नहीं बल्कि पटासपुर और चंडीपुर में भी हुए है।
Published on:
14 Apr 2019 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
