21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

345 करोड़ से एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं मिलेंगी शालीमार रेलवे स्टेशन में

345 करोड़ से एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं मिलेंगी शालीमार रेलवे स्टेशन में वर्ष 2020 तक हो जाएगा तैयार

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

345 करोड़ से एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं मिलेंगी शालीमार रेलवे स्टेशन में

हावड़ा.

हावड़ा स्टेशन की व्यस्तता व यात्रियों व ट्रेनों के दबाव को कम करने के शालीमार स्टेशन का विस्तार शुरू कर दिया गया है। ३४५ करोड़ रुपए खर्च कर स्टेशन की क्षमता व सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। स्टेशन के लिए तीन तल्ले की इमारत तैयार की जा रही है। वर्ष 2020 के जून तक विकास कार्य पूरा हो जाएगा। स्टेशन में सुविधाएं एयरपोर्ट की तर्ज पर दी जाएंगी। चलायमान सीढ़ी, विश्राम गृह, रेस्तरां व अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी। स्टेशन से गंगा घाट को जोडऩे के लिए जेटी बनाई जा रही है। रास्ते जाम होने पर यात्री असानी से जल मार्ग से पहुंच जाएंगे। लेबल क्रांसिग पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिससे द्वितीय हुगली सेतु पर आसानी से पहुंच जाया जाएगा। प्लेटफार्म को भी सुन्दर बनाया जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं के साथ साथ इंजनों के रखरखाव की भी व्यवस्था रहेगी। इसके लिए रेलवे साईडिंग बनाई जाएगी।
ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को शहर में जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए टैक्सी, बस, ऑटो, टोटो व निजी कार के पार्किग की भी व्यवस्था रहेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी व आरपीएफ पोस्ट को आधुनिक बनाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरा स्टेशन ही सीसीटीवी के घेरे में रहेगा।

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने कहा कि विकास के सारे काम युद्ध स्तर पर हो रहे हैं। अभी इस स्टेशन से ट्रेनों की संख्या कम है लेकिन पूरी तरह से स्टेशन तैयार हो जाने के बाद यहां ट्रेनों की संख्या भी अधिक हो जाएगी। दक्षिण पूर्व रेलवे का यह स्टेशन आने वाले समय में सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक होगा।