
ship_ द्वितीय हुगली सेतु के पिलर से टकराया जहाज
द्वितीय हुगली सेतु के पिलर से टकराया जहाज
- कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारी भी पहुंचे
हावड़ा
कोलकाता के द्वितीय हुगली सेतु के नीचे पिलर से एक जहाज टकरा गया। टकराने के बाद एक तरफ जहाज झूक गया। घटना की खबर पाकर रीवर ट्रैफिक पुलिस की टीम पहुंची। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारी भी पहुंचे। जहाज को क्रेन की मदद से पिलर के पास से हटाया गया। उसे क्रेन से सीधा कर खिदिरपुर की ओर रवाना किया गया। इस दौरान द्वितीय सेतु के पिलर को नुकसान पहुंचने की संभावना है। हालांकि अधिकारियों ने इससे इंकार किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोयला से लदा जहाज लंगर डालकर खड़ा था। इसी दौरान गंगा में तेज ज्वार आया और जहाज पिलर से जा टकराया। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि 24 जून 2005 में एक कार्गो जहाज हावड़ा ब्रिज के नीचे फंस गया था।
Published on:
03 Aug 2019 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
