24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोभन व बैशाखी बंध सकते हैं वैवाहिक बंधन में!

नाम जोडक़र हुए बैशाखी शोभन बनर्जी

4 min read
Google source verification
शोभन व बैशाखी बंध सकते हैं वैवाहिक बंधन में!

शोभन व बैशाखी बंध सकते हैं वैवाहिक बंधन में!

kolakata.
विवाहेतर संबंध को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी (ex myor shobhan chatterji) अब अपनी महिला मित्र बैशाखी बनर्जी के साथ वैवाहिक संबंध में बंधने जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा जोरो पर है। बैशाखी बनर्जी के फेसबुक प्रोफाइल में बदलाव के बाद यह चर्चा शुरू हुई है। फेसबुक प्रोफाइल में बैशाखी बनर्जी ने अपना नाम बैशाखी बनर्जी से बदलकर बैशाखी शोभन बनर्जी कर लिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपना प्रोफाइल पिक्चर भी बदला है जिसमें दोनों एक दूसरे की तरफ हंस कर देख रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है, "आज से मैं नहीं, हम का सफर शुरू हो रहा है"। माना जा रहा है कि यह इस बात का संकेत हैं कि जल्द ही दोनों वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं। सूत्रों के अनुसार शोभन ने अपनी सारी सम्पत्ति बैशाखी बनर्जी के नाम कर दी है।
----
शोभन का अभी तक नहीं हुआ है तलाक
हालांकि यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक शोभन चटर्जी अपनी पत्नी रत्ना चटर्जी से तलाक नहीं ले लेंगे। दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बैशाखी के साथ विवाहेतर संबंधों को लेकर शोभन चटर्जी अमूमन विवादों में घिरे रहते हैं। वह ममता कैबिनेट में मंत्री थे। तब कथित तौर पर बैशाखी से मित्रता की वजह से मंत्रालय का कामकाज ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण ममता ने उन्हें फटकार लगाई थी। इसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और ममता ने कोलकाता के मेयर का पद भी छीन लिया था। दो सालों तक वह पूरी तरह से निष्क्रिय थे जिसके बाद भाजपा में शामिल हुए, लेकिन भाजपा को भी कई बार उनकी वजह से किरकिरी का सामना करना पड़ा था। बाद में जब उन्हें पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया तो भाजपा से इस्तीफा दे दिए हैं।
रह रहे एक साथ
दोनों लम्बे समय से एक साथ रह रहे हैं। बैशाखी बनर्जी एक कॉलेज में प्रोफेसर थीं जहां से रिजाइन कर चुकी हैं और उनके पति भी सरकारी सेवा में हैं लेकिन शोभन अपनी पत्नी को छोडक़र बैशाखी के साथ ही रह रहे हैं। बैशाखी भी अपने पति को छोडक़र शोभन के साथ लंबे समय से रह रही है।

ऐसा दमाद नहीं मिलता तो अच्छा होता
इधर रत्ना चटर्जी के पिता दुलाल दास ने कहा कि शोभन चटर्जी जैसा दमाद नहीं मिलता तो अच्छा होता।
---
गोलपार्क का फ्लैट खाली करने को दिया कानूनी नोटिस
सुभाशीष धर ने शोभन चटर्जी को दक्षिण कोलकाता के गोलपार्क स्थित फ्लैट को खाली करने का कानून नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि शोभन ने उक्त फ्लैट पर अवैध तरीके से कब्जा जमाया है। वे इसे जल्द खाली कर दें, लेकिन पूर्व मेयर ने कहा कि वे उक्त फ्लैट में अवैध तरीके से नहीं रह रहे हैं। उनके पास टेनेंट एक्ट के तहत सभी वैध्य दस्तावेज हैं। जहां जरूरत होगा वे उसे पेश कर सकते हैं।
-नाम जोडक़र हुए बैशाखी शोभन बनर्जी
kolakata.
विवाहेतर संबंध को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी (ex myor shobhan chatterji) अब अपनी महिला मित्र बैशाखी बनर्जी के साथ वैवाहिक संबंध में बंधने जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा जोरो पर है। बैशाखी बनर्जी के फेसबुक प्रोफाइल में बदलाव के बाद यह चर्चा शुरू हुई है। फेसबुक प्रोफाइल में बैशाखी बनर्जी ने अपना नाम बैशाखी बनर्जी से बदलकर बैशाखी शोभन बनर्जी कर लिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपना प्रोफाइल पिक्चर भी बदला है जिसमें दोनों एक दूसरे की तरफ हंस कर देख रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है, "आज से मैं नहीं, हम का सफर शुरू हो रहा है"। माना जा रहा है कि यह इस बात का संकेत हैं कि जल्द ही दोनों वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं। सूत्रों के अनुसार शोभन ने अपनी सारी सम्पत्ति बैशाखी बनर्जी के नाम कर दी है।
----
शोभन का अभी तक नहीं हुआ है तलाक
हालांकि यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक शोभन चटर्जी अपनी पत्नी रत्ना चटर्जी से तलाक नहीं ले लेंगे। दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बैशाखी के साथ विवाहेतर संबंधों को लेकर शोभन चटर्जी अमूमन विवादों में घिरे रहते हैं। वह ममता कैबिनेट में मंत्री थे। तब कथित तौर पर बैशाखी से मित्रता की वजह से मंत्रालय का कामकाज ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण ममता ने उन्हें फटकार लगाई थी। इसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और ममता ने कोलकाता के मेयर का पद भी छीन लिया था। दो सालों तक वह पूरी तरह से निष्क्रिय थे जिसके बाद भाजपा में शामिल हुए, लेकिन भाजपा को भी कई बार उनकी वजह से किरकिरी का सामना करना पड़ा था। बाद में जब उन्हें पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया तो भाजपा से इस्तीफा दे दिए हैं।
रह रहे एक साथ
दोनों लम्बे समय से एक साथ रह रहे हैं। बैशाखी बनर्जी एक कॉलेज में प्रोफेसर थीं जहां से रिजाइन कर चुकी हैं और उनके पति भी सरकारी सेवा में हैं लेकिन शोभन अपनी पत्नी को छोडक़र बैशाखी के साथ ही रह रहे हैं। बैशाखी भी अपने पति को छोडक़र शोभन के साथ लंबे समय से रह रही है।

ऐसा दमाद नहीं मिलता तो अच्छा होता
इधर रत्ना चटर्जी के पिता दुलाल दास ने कहा कि शोभन चटर्जी जैसा दमाद नहीं मिलता तो अच्छा होता।
---
गोलपार्क का फ्लैट खाली करने को दिया कानूनी नोटिस
सुभाशीष धर ने शोभन चटर्जी को दक्षिण कोलकाता के गोलपार्क स्थित फ्लैट को खाली करने का कानून नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि शोभन ने उक्त फ्लैट पर अवैध तरीके से कब्जा जमाया है। वे इसे जल्द खाली कर दें, लेकिन पूर्व मेयर ने कहा कि वे उक्त फ्लैट में अवैध तरीके से नहीं रह रहे हैं। उनके पास टेनेंट एक्ट के तहत सभी वैध्य दस्तावेज हैं। जहां जरूरत होगा वे उसे पेश कर सकते हैं।