कोलकाता. बड़ाबाजार में बाँसतल्ला स्थित एक मकान के ग्राउंड फ्लोर में गुरुवार दोपहर आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दो दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इससे पहले लोगों में अफरा तफरी मच गई और स्थानीय दुकानदारों ने स्थिति सामान्य होने तक कुछ समय के लिए शटर गिरा दिया। दोपहर लगभग एक बजे आग लगने की खबर मिलते ही पार्षद विजय ओझा ने वहां पहुंचकर पूरी जानकारी ली। ओझा ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर लगे मीटर बॉक्स में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। समय से दमकल पहुंचने के कारण स्थिति जल्द सामान्य हो गई और बड़ा हादसा टल गया। इस आग में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय निवाासी तथा व्यवसायियों को काफी परेशानियों को सामाना करना पड़ा।