
‘श्री बांके बिहारी तेरी आरती गांऊ ’
कोलकाता
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं , आरती गाऊं आपको रिझाऊं जैसे भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। अवसर था ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन की ओर से शनिवार को लेकटाउन बड़ा पार्क में शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का। कथा के दौरान आचार्य मृदुल कृष्ण गोस्वामी के मधुर भजनों से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर भारत सेवाश्रम संघ के दिलीप गोस्वामी, दमकल मंत्री सुजीत बोस, उद्योगपति प्रदीप तोदी, पार्षद मीना देवी पुरोहित, पवन भालोटिया, अनिरूद्ध खेमका, गोविंद सारडा, सत्यनारायण देवरालिया, गौरव काबरा, लेकटाउन थाने के प्रभारी नंद दुलाल घोष ने दीप प्रज्जवलित कर क ार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्य में भारत सेवाश्रम संघ के दिलीप गोस्वामी ने कहा कि मृदुल कृष्ण गोस्वामी के प्रवचन से लेकटाउन मथुरा में परिणत हो जाएगा। ईश्वर की भक्ति किसी भी रूप में हो वह अनन्य है। जिसकी तुलना नहीं की जा सकती। विशिष्ट अतिथि दमकल मंत्री व स्थानीय विधायक सुजीत बोस ने कहा कि भागवत कथा के भव्य आयोजन फाउंडेशन धन्यवाद का पात्र है। हर साल में इस भक्ति के आयोजन में शामिल होता हूं। यहां हमें शांति मिलती है। कार्यक्रम के कुशल संयोजन में हरिकिशन राठी, ओम प्रकाश भरतिया, जगदीश प्रसाद जाजू, संतोष अग्रवाल सहित कई लोग सक्रिय रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश चंडालिया ने किया।
भक्ति भाव से झूमे श्रद्धालु
ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन की ओर से आयोजित भागवत कथा के पहले दिन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। शुरुआत हनुमान चालीसा से हुई। हनुमान चालीसा पर लोगों ने करताल दिया। कथा के दौरान आचार्य गोस्वामी ने भगवान श्री कृष्ण क ी आरती की। इसके साथ ही कथा में कई भजनों का गायन किया। कथा में उपस्थित भक्त भक्ति भाव से झूमने लगे। गोस्वामी ने सभी भक्तों का आशीर्वाद दिया। भागवत कथा 10 जनवरी तक चलेगी।
Published on:
06 Jan 2020 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
