हावड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत विरोधी दल नेता शुभेन्दु अधिकारी ने हावड़ा के डुमुरजला स्टेडियम के आसपास सफाई की। इस दौरान हाथ में ग्लब्स लगाकर एक बड़ा झाड़ू लेकर सफाई की और कचरा हटाया। इसका आयोजन मध्य हावड़ा चार नंबर मंडल की ओर से किया गया था। उनके साथ भाजपा के हावड़ा सदर के नेता और समर्थक भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हावड़ा की स्थिति साफ सफाई के मामले में बहुत खराब है। जगह-जगह कचरा का ढ़ेर पड़ा हुआ है। नालियां जाम है। यहां के अस्थायी सफाई कर्मचारियों से उनकी बात हुई जो बहुत ही जल्द निगम के विरोध में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने वाले हैं, लेकिन हमने उनसे ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से कहा कि सामने दुर्गा पूजा है। आम जनता को बेहतर सेवाएं मिले इसलिए वह इस तरह का कदम न उठाएं। उन्होंने कहा कि हावड़ा नगर निगम का चुनाव होगा कि नहीं यह सब कुछ राज्य सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निर्भर करता है। वह समय का इंतजार कर रही है। जब समय आएगा तो चुनाव करायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज ङ्क्षसह के कार्यालय या कृषि भवन पर किसी तरह के आंदोलन पर पहले से ही रोक लगा है।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी के जन्मदिन के एक दिन पहले सुबह 10:00 बजे से 11:00 तक जगह-जगह लोगों से स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की। इस अपील के तहत ही हावड़ा में उन्होंने यह सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में प्रदेश के सचिव उमेश राय , हावड़ा सदर के अध्यक्ष रमा प्रसाद भट्टाचार्य, अजय मन्ना, प्रमोद ङ्क्षसह सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।