
west bengal-116 उम्मीदवारों के साथ शुभेंदु पहुंचे बीडीओ कार्यालय
-अपनी उपस्थिति में सभी से नामांकन दाखिल करवाया
-चुनाव में जीताने के लिए लोगों से किया आह्वान
कोलकाता .
नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी मंगलवार को नंदीग्राम-2 ब्लॉक समेत अन्य इलाकों के कुल 116 उम्मीदवारों के साथ बीडीओ कार्यालय पहुंचे। वे वहां सभी उम्मीदवारों से नामांकन दाखिल करवाया। वे एक जुलूस के साथ वहां पहुंचे थे। जुलूस में भारी तादाद में उनके समर्थकों ने हिस्सा लिया।
शुभेन्दिु अधिकारी ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में बंगाल के लोग यहां के गांवों को चोर मुक्त करेंगे। लोगों से अपील है कि वे गांवों को चोर मुक्त करने के लिए भाजपा को वोट दें।
इससे पहले भाजपा ने मंगलवार को अपना पोस्टर भी जारी किया। पोस्टर में पंचायत व्यवस्था को चोर मुक्त करने की प्रतिज्ञा करते हुए लोगों से भाजपा को जीताने का अह्वान किया गया है। इस पोस्टर को लेकर राज्य की राजनीति में चर्चा होने लगी है। भाजपा ने अपने पोस्टर के जरिए राज्य में हुए 100 दिन रोजगार योजना सहित अन्य केन्द्रीय योजनाओं के फंड के कथित हेराफेरी और राज्य में हुए अन्य घोटालों की ओर संकेत किया है।
-----
सबसे अधिक भाजपा उम्मीदवारों ने जमा किए नामंकन
-माकपा दूसरे व तृणमूल तीसरे स्थान पर
-तीन दिन में 49,041 नामंकन हुए दाखिल
कोलकाता .
पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल में जगह-जगह हिंसा होने के बीच नामंकन की प्रक्रिया भी तेज गति से जारी है। सोमवार तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार तीन दिन में कुल 42,322 उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायत के लिए अपना नामांकन जमा किया। पंचायत समिति के लिए छह हजार 131 और जिला परिषद के लिए कुल 588 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक अधिक भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। सोमवार तक भाजपा के कुल 20 हजार 516 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं। माकपा के 17 हजार 54 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दूसरे स्थान पर हंै, जबकि राज्य की सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस तीसरे नंबर पर है। इसके तीन हजार 449 उम्मीदवारों ने नामंकन दाखिल किए हैं।
किस सीट के लिए किस पार्टी के कितने नामंकन :
दल -ग्राम पंचायत- पंचायत समिति- जिला परिषद
भाजपा- 17869- 2511- 136
माकपा- 14960- 2356- 231
तृणमूल 3062- 372- 15
Published on:
13 Jun 2023 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
