
शुद्धिकरण के नाम पर महिला का किया मुण्डन
मुर्शिदाबाद . मुर्शिदाबाद के भगवानगोला थाना इलाके में एक महिला को प्रेमी के संग भागने की सजा देते हुए उसका शुद्धिकरण के नाम पर उसका मुण्डन कर दिया गया। इसके साथ ही पूरे गांव में घुमाया गया और मारा-पीटा भी गया। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार सालों पहले पीडि़ता की शादी हुई थी। गत महीने वह थानापुकुर के रहने वाले फूकरूल शेख के साथ घर से भाग गई थी। पत्नी के लापता होने पर उसके पति ने थाने में अपहरण की शिकायत लिखाई। अपहरण का आरोप फूकरूल शेख पर लगाया। शनिवार को पीडि़ता अपने गांव में फूकरूल के साथ नजर आई तो गांव के लोगों ने शुद्धिकरण के नाम पर और दोनों का मुण्डन कराया और पूरे गांव में घुमाया गया। आरोप है कि लोगों ने दोनों को पीटा भी। इसके बाद पुलिस को खबर मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को लोगों के चंगुल से छुड़ाया। महिला की शिकायत पर दो लोगों को वहीं अपहरण के मामले में फूकरूल को गिरफ्तार किया है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव देखा गया।
समर्पण ने लगाई शीतल पेयजल की मशीन
कोलकाता . सामाजिक संस्था समर्पण ने रविवार को आठवीं शीतल पेयजल मशीन शंकर मठ, रामराजा तल्ला (संत,बच्चे और पब्लिक ) में लगाई। श्री श्याम प्रभु कृपा एवं श्याम लीन गायत्री देवी जोधानी की प्रेरणा से लोगों को शुद्ध व शीतल पानी मुहैया कराने के लिए यह मशीन लगाई गई। इसका उद्धघाटन मुनमुन मुखर्जी ने किया। मौके पर समाज के विशिष्ट जनों ने भाग लिया। इस कार्य के साथ ही संस्था के समाजसेवा कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक सिंघानिया, सज्जन जोधानी, सुनील जोधानी, राजेश तिवारी, प्रमोद रोड़ा, जय देब अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राजू केडिया, सोभन दास की भूमिका रही। उपरोक्त जानकारी संस्था के प्रतिनिधि सुनील जोधानी ने दी।
Published on:
01 Jul 2018 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
