
सितारे जमीं पर...महानगर में बॉलीवुड-टॉलीवुड के साथ राजनीति का तड़का
कॉमन मैन असली हीरो: राज्यपाल
कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि कॉमन मैन ही असल हीरो है। दर्शक ही सितारे हैं। फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कवियों, लेखकों, ङ्क्षचतकों की कविताएं, टिप्पणियों के सहारे अपने उद्बोधन को आम आदमी पर ही केन्द्रित रखा। शाहरुख खान को संबोधित करते हुए उनकी ही फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का डॉयलाग डोंट अंडरएस्टीमेट पॉवर ऑफ कॉमन मैन (कभी आम आदमी की ताकत को कम मत समझो) पढ़ा। उन्होंने सितारों और आसमान के संबंध पर रोचक टिप्पणी की। इसके लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन के पिता और विख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता अंबर के आंगन में देखो कितने इसमें तारे टूटे... पढ़ी। राज्यपाल ने आगे कहा कि उनकी इस फिल्मोत्सव में मौजूदगी को कॉमन मैन की मौजूदगी के तौर पर देखा जाए।
प्राण और आत्मावालों का शहर
राज्यपाल ने कहा कि कोलकाता प्राण और आत्मावालों का शहर है। उन्होंने फिल्मोत्सव के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश भर में फिल्मोत्सव का आयोजन होते हैं लेकिन जिस तरह से बाघों में रॉयल बंगाल टाइगर का कोई जोड़ नहीं है वैसे ही कोलकताा फिल्मोत्सव अपने आप में सबसे अनोखा है।
शाहरुख को बांधती हू राखी: ममता - समारोह में सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि वे शाहरुख खान को भाई मानती है। हर साल उन्हें राखी बांधती हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि ज्ञापित की।
ये भी रहे मौजूद : समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद देव अधिकारी, प्रसेनजीत चटर्जी, कंचन मल्लिक, रंजीत मल्लिक, राज चटर्जी, अभिनेत्री पाउली दाम, शताब्दी राय, जून मालिया, मिमी समेत कई सितारे मौजूद थे।
बिग-बी मारे सेंचुरी यही है दुआ, बोले दादा: पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने क्रिकेट की भाषा में बिग-बी के सेंचुरी मारने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से उनकी और बिग बी के बीच नियमित होनी वाली बातचीत में थोड़ी कमी आई थी। इस बीच उनका जन्मदिन भी गुजर गया। वे उन्हें उस समय शुभकामनाएं नहीं दे पाए थे। इसलिए इस मौके पर वे दुआ करते हैं कि अमिताभ स्वस्थ्य रहें और सेंचुरी मारने तक दर्शकों को अच्छी फिल्में दिखाते रहें। सौरभ ने कहा कि गत दो वर्ष कोविड के कारण फिल्मोत्सव नहीं हो पाया था। उन्होंने महानगर वासियों से फिल्मोत्सव देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि फिल्मोत्सव शहर की पहचान का ध्वजावाहक है। हर साल यह बड़े से बड़ा होता जा रहा है।
तुझे देखा तो ये जाना सनम... : गायक कुमार सानू और अरिजीत ङ्क्षसह की चंद लाइनों की प्रस्तुति से नेताजी इंडोर स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में उत्साह छा गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फरमाइश पर कुमार सानू ने तुझे देखा तो ये जाना सनम वहीं अरिजीत ङ्क्षसह ने रंग दे तू मोहे गेरुआ की चंद पंक्तियां सुनाई। शाहरुख खान ने गायकों व पर्दे के पीछे काम करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि कुमार सानू, अरिजीत ङ्क्षसह व अन्य गायकों के गाए गीतों से ही अभिनेता प्रसिद्ध होते हैं।
Published on:
16 Dec 2022 12:44 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
