19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandemari colony of Railpada area of Asansol : 10 साल बाद मिला बेटा, खुशी से छलछलाई आंखें

Sumit Verma, resident of Chandemari colony of Railpada area of Asansol, returned to his home after ten years. After a long period, the family was filled with happiness by finding lost sons. The tears of happiness started flowing through the eyes of the parents. Today, he was 18 years old as a child who had seen it.

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata west bengal

Chandemari colony of Railpada area of Asansol : 10 साल बाद मिला बेटा, खुशी से छलछलाई आंखें

- 8 साल की उम्र में खोया था लौटा 18 साल का युवक बनकर
आसनसोल. आसनसोल( Asansol) के रेलपाड़ इलाके के चांदमारी कॉलोनी ( Chandemari colony of Railpad area of Asansol) निवासी सुमित वर्मा दस साल बाद अपने घर लौट आए। लम्बे अर्से के बाद खोए बेटे को पाकर परिजन खुशियों से भर गए। माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे। जिसे बच्चे के रूप में देखा था आज वह 18 वर्ष का युवक है। सूत्रों के अनुसार दस साल पहले सुमित ट्रेन में चढ़कर हावड़ा चला आया था। घरवालों ने उसे काफी तलाशा पर उसका कोई पता नहीं चला। हावड़ा (Howrah) आने पर लिलुआ (Lilua) की एक सामाजिक संस्था ने उसका पालन पोषण किया। लिलुआ के प्रह्लाद खां ने उसे स्कूल में भर्ती कर दिया। हाल ही में उसने अपना घर आसनसोल में होने व पिता के नाम की जानकारी दी थी। प्रहलाद ने आसनसोल के समाजसेवी अजय कुमार से सुमित के मामले की चर्चा की। अजय कुमार ने जानकारी जुटाई तो चांदमारी के एक दम्पती के 8 साल की उम्र में लापता हुए बेटे के बारे में पता चला। उन्होंने सुमित को बुधवार को उसके माता-पिता से मिलाया। उसके पिता कालीचरण मामलू मेकनिक हैं। उनके चार बेटों में से सुमित खो गया था। प्रह्लाद खां ने सुमित के घरवालों से अनुरोध किया कि सुमित इस वर्ष माध्यमिक की परीक्षा देने वाला है। इसलिए उसे वापस लौटना होगा परीक्षा देने के बाद वह अपने माता-पिता के पास आ जाएगा। उसके अभिभावक राजी हो गए। कुछ दिनों तक अपने माता-पिता के साथ समय गुजारने के बाद सुमित पढऩे के लिए वापस पुराने ठिकाने में लौट जाएगा।