13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलयुगी बेटे ने की मां का गला रेतकर हत्या

- बर्दवान जिले के विजयराम घोषपाड़ा इलाके में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां का गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका का नाम सागरिका लेट (55) और आरोपी सुरजीत लेट है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kolkata, Kolkata, West Bengal, India

कलयुगी बेटे ने की मां का गला रेतकर हत्या

कोलकाता. बर्दवान जिले के विजयराम घोषपाड़ा इलाके में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां का गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका का नाम सागरिका लेट (55) और आरोपी सुरजीत लेट है। सागरिका के पति की मौत के बाद अपने दो बेटों के साथ उक्त इलाके में रहा करती थी। सुरजीत उसका छोटा बेटा है। बुधवार की सुबह उसका शव उसके घर के अंदर कमरे में रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ पाया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतका के छोटे बेटे को शराब पीने की लत थी। वह आए दिन शराब के नशे में चूर हो घर आता और हंगामा किया करता था। कई बार उसका विरोध करने पर उसके बड़े भाई को चोटील होना पड़ता था। अपने छोटे भाई के आदतों से परेशान होकर आखिरकार अभिजीत ने रात को घर पर सोने के बजाय स्थानीय क्लब में सोना शुरू कर दिया था। उसके अनुसार मंगलवार की रात रोजाना की तरह सुरजीत शराब के नशे में चूर घर लौटा और अपनी मां को भ²ी-भ²ी गालियां देने लगा। वह बार-बार उसे रुपए न देने के लिए ताने मार रहा था। उसकी इस हालत को देखकर अभीजित उक्त क्लब में सोने चला गया। अगली सुबह जब वह घर लौटा तो मां को कमरे में रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ पाया। जल्द ही स्थानीय लोगों की भीड़ भी वहां इक_ा हो गई। स्थानीय लोगों से ही उसे पता चला की देर रात उसके घर के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर पाकर बर्दवान थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार सुरजीत फरार है। उसकी तलाशी की जा रही है।