
कलयुगी बेटे ने की मां का गला रेतकर हत्या
कोलकाता. बर्दवान जिले के विजयराम घोषपाड़ा इलाके में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां का गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका का नाम सागरिका लेट (55) और आरोपी सुरजीत लेट है। सागरिका के पति की मौत के बाद अपने दो बेटों के साथ उक्त इलाके में रहा करती थी। सुरजीत उसका छोटा बेटा है। बुधवार की सुबह उसका शव उसके घर के अंदर कमरे में रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ पाया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतका के छोटे बेटे को शराब पीने की लत थी। वह आए दिन शराब के नशे में चूर हो घर आता और हंगामा किया करता था। कई बार उसका विरोध करने पर उसके बड़े भाई को चोटील होना पड़ता था। अपने छोटे भाई के आदतों से परेशान होकर आखिरकार अभिजीत ने रात को घर पर सोने के बजाय स्थानीय क्लब में सोना शुरू कर दिया था। उसके अनुसार मंगलवार की रात रोजाना की तरह सुरजीत शराब के नशे में चूर घर लौटा और अपनी मां को भ²ी-भ²ी गालियां देने लगा। वह बार-बार उसे रुपए न देने के लिए ताने मार रहा था। उसकी इस हालत को देखकर अभीजित उक्त क्लब में सोने चला गया। अगली सुबह जब वह घर लौटा तो मां को कमरे में रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ पाया। जल्द ही स्थानीय लोगों की भीड़ भी वहां इक_ा हो गई। स्थानीय लोगों से ही उसे पता चला की देर रात उसके घर के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर पाकर बर्दवान थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार सुरजीत फरार है। उसकी तलाशी की जा रही है।
Published on:
29 Mar 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

