21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनारपुर शूटआउट का आरोपी युवक गिरफ्तार

-युवती के पिता के साथ युवक के पिता का चल रहा है जमीन विवाद -युवक ने प्रेमी होने का किया दावा-संबंधों में दूरियां बढऩे से मारी गोली

less than 1 minute read
Google source verification
Kolkata West Bengal

सोनारपुर शूटआउट का आरोपी युवक गिरफ्तार

कोलकाता .

दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर में मंगलवार की रात को काफी करीब से पूजा महाजन (21) को गोली मारकर जख्मी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सोमेन कोयल है। पूछताछ में उसने बताया कि एक समय उन दोनों के बीच काफी नजदिकियां थी। संबंधों में दूरी बढऩे की वजह से उसने पूजा को गोली मारी है। वहीं पूजा की मां ने सोमेन व उसके पिता पर गंभीर आरोप लगाया है। पीडि़ता की मां का आरोप है कि सोमेन की नियत ठीक नहीं है। सोमेन के पिता व पूजा के पिता के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। पूजा के पिता को सोमेन व उसके पिता लगातार धमकी दे रहे थे। सोमेन के व्यवहार को देख पूजा ने उससे दूरियां बढ़ा ली थी। पूजा के पिता इस समय जेल में हैं। सोमेन ने पूजा को बबार्द करने की धमकी दी थी। पूजा की मां का आरोप है कि सोमेन राह चलते पूजा को परेशान करता था। मंगलवार रात 9.15 बजे उनकी बेटी घर लौट रही थी। स्थानीय क्लब के पास उसने रास्ते में पूजा रोक लिया था। पूजा ने इसका विरोध किया। दोनों की कहासूनी हुई। पूजा सोमेन को धक्का देते हुए आगे बढ़ गई। उसी दौरान सोमेन व उसके एक साथी मोटरसाइकिल से पूजा के पास आए और प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गाली मारकर, वहां से फरार हो गए। पूजा की मां ने बताया कि इस घटना से दो मिनट पहले उसकी बात पूजा से हुई थी। पूजा की हालत इस समय बेहद गंभीर है। उसका इलाज बाईपास इलाके के एक गैर सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के पिता की तलाश पुलिस कर रही है।