
फिलहाल राजनीति में नहीं उतरेंगे सौरव गांगुली, ममता बनर्जी को कहा 'ना'
कोलकाता
बीसीसीआई के अध्यक्ष व भारतीय क्रकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली फिलहाल राजनीति में कदम नहीं रखेंगे। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ना कह दिया है। सौरव गांगुली के करीबी सूत्रों के अनुसार सौरव गांगुली के जन्मदिन पर बधाई देने ममता बनर्जी जब उनके घर गई थीं, सौरव को राजसभा में जाने के प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया था। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों ने इस बात की चर्चा थी कि सौरव गांगुली राजनीति में उतर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस सौरव गांगुली को राजसभा भेज रही है।
इधर तृणमूल कांग्रेस के एक नेता का दावा है कि ममता बनर्जी ने सौरव को ऐसा ऑफर बिल्कुल भी नहीं दिया था। वे केवल सौरव को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर गई थीं। उसका राजनीति से कोई संबंध नहीं था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भाजपा ने भी सौरव गांगुली को ऑफर दिया था, उन्होंने उसे भी ठुकरा दिया था।
Published on:
11 Jul 2021 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
