
कोलकाता. पहनावा-श्रृंगार बदला, लेकिन इसके बावजूद गणगौर पर्व में आज भी परंपरा बरकरार है। महानगर के प्रवासी राजस्थानियों ने गणगौर पर्व को बंग प्रदेश में सार्वजनिक उत्सव का भव्य रूप देने में अहम योगदान दिया है। करीब 150 साल से भी ज्यादा समय से गणगौर उत्सव जितने बड़े पैमाने पर महानगर के विभिन्न अंचलों में मनाया जाता है, उसकी तुलना देश के अन्य स्थानों में शायद नहीं। गणगौर पूजन, गणगौर मेल-मिलाप, गणगौर गीत-गूंजन और गणगौर उत्सव संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित गणगौर शोभायात्रा इस उत्सव में चार चांद लगाते हैं। उत्साही राजस्थानी युवकों-युवतियों, पुरूषों-महिलाओं, बच्चों सहित बुजुर्गों के शिरकत करने से बंगाल की धरा पर राजस्थानी संस्कृति साकार हो उठती है। इस साल होने वाले गणगौर महोत्सव को सफल बनाने में हिन्दमोटर माहेश्वरी सभा, वीआईपी अंचल माहेश्वरी सभा, श्रीश्री गवरजा माता हिंद मोटर अंचल, पूर्व कोलकाता माहेश्वरी सभा, आशापुरण गवरजा मंडली लिलुआ, श्रीश्री गवरजा माता मनसापूरन मंडल, श्रीश्री गवरजा माता माता हावड़ा अंचल समिति और श्रीश्री गवरजा माता वीआईपी अंचल आदि के पदाधिकारी-कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हैं। पूर्व कोलकाता माहेश्वरी सभा और पूर्व कोलकाता गणगौर महोत्सव समिति की ओर से गत 9 साल से गणगौर महोत्सव का आयोजन बड़ा पार्क में स्थानीय समाजजनों और राजस्थानियों के सान्निध्य में उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया जाता है। संरक्षक जीवनलाल बाहेती, अध्यक्ष सुरेश झंवर, मंत्री मनमोहन बागड़ी, संयोजक हेमंत मरदा, बनवारी बाहेती, अजय मोहता, राजेश चांडक, संयुक्त संयोजक गोपाल दास दम्मानी और कमला बाहेती आदि सक्रिय हैं।
श्रीश्री गवरजा माता वीआईपी अंचल
श्रीश्री गवरजा माता वीआईपी अंचल की ओर से गणगौर महोत्सव श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब प्रांगण श्रीभूमि में मनाया जाएगा। संस्थापक गोपालदास सादानी, सभापति विश्वनाथ थिरानी और मंत्री प्रकाश सादानी के सान्निध्य में 19 मार्च को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी शाम उद्घाटन करेंगे।
श्रीश्री गवरजा माता हिन्दमोटर अंचल
आयोजक हिन्दमोटर माहेश्वरी सभा के प्रदीप राठी-गोपाल राठी के सान्निध्य में होने वाले आयोजन में तीन दिवसीय आयोजन 19, 20 21 मार्च को होगा। विशेष आकर्षण 19 को मां की पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम फौजी-देश के असली हीरो शाम 6 बजे होगा।
श्रीश्री गवरजा माता समिति
श्रीश्री गवरजा माता समिति की ओर से होने वाले गणगौर महोत्सव को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए मेढ़ क्षत्रिय धर्मशाला में सभा हुई। मुख्य संयोजक राजकुमार व्यास ने बताया कि इसमें पोस्ता थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सभी मंडलियों से सहयोग की अपील की गई। व्यास ने अधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए सहयोग की कामना की। पोस्ता गुड्स एसोसिएशन/ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन की ओर से कृष्ण प्रताप सिंह ने गणगौर महोत्सव में सहयोग का भरोसा दिया। पार्षद मीना पुरोहित, समाजसेवी संजय उपाध्याय व स्वपन बर्मन ने गणगौर हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक मनाने पर जोर दिया।
Published on:
15 Mar 2018 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
