11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बीरभूम में सब इंस्पेक्टर पर हमला

राज्य में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अलीपुरदुआर के बाद बीरभूम में पुलिस टीम पर हमला किया गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Sep 25, 2016

 kolkata news

kolkata news

कोलकाता.
राज्य में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अलीपुरदुआर के बाद बीरभूम में पुलिस टीम पर हमला किया गया। जिले के रामपुरहाट में मोटरसाइकिल चोरी को लेकर भड़के लोगों ने रविवार को एक सब-इंस्पेक्टर पर वार कर दिया। मारपीट करने के साथ पुलिस गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। घटना की खबर पाकर रामपुरहाट थाने से बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची। लाठीचार्ज कर सब-इंस्पेक्टर दीपक दास को भीड़ के हाथों से छुड़ाया गया। घटना के संबंध में कई ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।


घायल पुलिस अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की लाठी से भी कुछ ग्रामीण घायल हुए हैं। रामपुरहाट नगरपालिका के 2 नम्बर वार्ड में दिनदहाड़े एक युवक मोटरसाइकिल की चोरी कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। लोग चोर को पीट रहे थे। घटना की खबर पाकर सब-इंस्पेक्टर दीपक दास वहां पहुंचे।

दीपक दास जब मोटरसाइकिल चोर को भीड़ के हाथों से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे तब ग्रामीण उन पर टूट पड़े। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों घटनाओं के संबंध में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।