राज्य में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अलीपुरदुआर के बाद बीरभूम में पुलिस टीम पर हमला किया गया। जिले के रामपुरहाट में मोटरसाइकिल चोरी को लेकर भड़के लोगों ने रविवार को एक सब-इंस्पेक्टर पर वार कर दिया। मारपीट करने के साथ पुलिस गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। घटना की खबर पाकर रामपुरहाट थाने से बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची। लाठीचार्ज कर सब-इंस्पेक्टर दीपक दास को भीड़ के हाथों से छुड़ाया गया। घटना के संबंध में कई ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।