27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुब्रमण्यम स्वामी की नरेन्द्र मोदी को नई सलाह, बोले विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलकर कर दें रानी झांसी स्मारक महल

कानूनी दांवपेंच के चाणक्य और अपने बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian swamy )का नया बयान चर्चा में है। जिसमें वे कोलकाता (Kolkata) की ब्रिटिश कालीन इमारत का नाम झांसी की रानी के नाम पर करने की मांग कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
सुब्रमण्यम स्वामी की नरेन्द्र मोदी को नई सलाह, बोले विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलकर कर दें रानी झांसी स्मारक महल

सुब्रमण्यम स्वामी की नरेन्द्र मोदी को नई सलाह, बोले विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलकर कर दें रानी झांसी स्मारक महल

कोलकाता. भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अंग्रेजी राज के प्रतीक कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलने की मांग कर डाली है। स्वामी हमेशा से ही अपने गर्मागर्म बयानों और टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहते हैं। उनका विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलने का बयान उस समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने हालिया हुए कोलकाता दौरे में यह कहा था कि देश का इतिहास लिखने वालों ने कुछ अहम पक्षों को नजरअंदाज किया है। इतिहास का विवरण सत्ता और सिंहासन तक सीमित रह गया है। मोदी के इसी बयान के सहारे सुब्रमण्यम स्वामी ने विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलने की बात कही है।
स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि वे नमो के इस कथन का स्वागत करते हैं कि इतिहास की समीक्षा की जानी चाहिए। उन्हें अपने इस कथन को विक्टोरिया मेमोरियल का नाम रानी लक्ष्मी बाई स्मारक महल करना चाहिए। क्वीन विक्टोरिया ने भारत पर झांसी की रानी को धोखा देने के बाद भारत पर 1857 पर अपना नियंत्रण स्थापित किया था और 90 सालों तक भारत को लूटा था।

बदला गया है कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बंगाल के विकास के सपने देखने और एक देश एक विधान के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर कर दिया।