बंद रूट को बहाल करने को लेकर उतरीं सड़क पर
कोलकाता. वामपंथी दल एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) ने गुरुवार को राज्य के परिवहन भवन अभियान चलाया और कोलकाता की ऐतिहासिक ट्राम को संरक्षित करने की मांग की। इस क्रम में एसयूसीआई ने दोपहर को धर्मतल्ला में जुलूस निकाला, जो परिवहन भवन जाकर समाप्त हो गया। जुलूस में शामिल दल के नेता और कार्यकर्ताओं ने ट्राम के बंद रूट को बहाल करने की मांग की। एक पार्टी नेता ने कहा कि एक तरफ कोलकाता में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है वहीं राज्य सरकार कोलकाता की ऐतिहासिक और प्रदूषण मुक्त ट्राम को धीरे-धीरे बंद कर रही है। अब कोलकाता में सिर्फ तीन रूट में ट्राम चलती है। सरकार ट्राम के बंद रूट में फिर से ट्राम सेवा बहाल करे। राजस्थान पत्रिका ने गत एक जून के अंक में सांसों पर संकट के तहत स्पॉटलाइट में कम प्रदूषण के परिवहन साधन मौजूद फिर भी प्रदूषण की मार, आम लोग हो रहे बीमार शीर्षक के तहत इस मसले को प्रमुखता से उठाया। पानी में लांच, सड़क पर पटरियां, ट्यूब में मेट्रो की त्रिशक्ति से सुधर सकती है आबो हवा पर जोर दिया।
पत्रिका में गत एक जून के अंक में प्रकाशित खबर।