21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुदीप की गिरफ्तारी पर भड़की तृणमूल

रोजवैली चिटफंड घोटाले में पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी पर तृणमूल कांग्रेस

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jan 05, 2017

kolkata

kolkata

नई दिल्ली/कोलकाता।रोजवैली चिटफंड घोटाले में पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी पर तृणमूल कांग्रेस बुधवार को बुरी तरह से भड़क गई। पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही पार्टी सांसदों ने नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास के सामने धरना दिया। मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा देते हुए केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को गिरफ्तार करने की मांग की। निषेधाज्ञा के उल्लंघन के मामले में दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पार्टी नेताओं और समर्थकों ने इस दिन राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया, रेल और सड़क मार्ग जाम कर यातायात को प्रभावित किया।


राज्य के मंत्रियों, तृणमूल विधायकों ने विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला और धरना दिया। तृणमूल विधायक परेश पाल ने कांकुरगाछी रेल ब्रिज पर धरना दे कर करीब एक घंटे तक सियालदह मेन लाइन की ट्रेन सेवा बंद कर दी। इसी तरह पार्टी कार्यकर्ताओं ने अलीपुरदुआर में रेल, हुगली के अंडाल और बर्दवान जिले के आसनसोल में राष्ट्रीय राज्यमार्ग-2 सहित अन्य स्थानों पर रास्ता जाम किया और चिटफंड घोटाले में बाबुल सुप्रियो को भी गिरफ्तार करने की मांग की।


प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता, आसनसोल के बर्नपुर, नदिया जिले के चकदह में राष्ट्रीय राज्यमार्ग 34 सहित विभिन्न शहरों और ब्लॉक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला और भाजपा के झंडे को जलाया। कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में मोदी की शव यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी समर्थकों ने साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय के सामने धरना दिया।

दूसरी ओर प्रो. सौगत राय सहित तृणमूल सांसदों ने बाबुल सुप्रियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान तृणमूल सांसदों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्का की।

पुलिस पर मारने-पीटने का आरोप

प्रधानमंत्री आवास के सामने धरना देने से रोकने पर तृणमूल सांसदों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। दिल्ली के तुगलक थाना की पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी ने पुलिस पर खुद को मारने और महिला सांसदों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया। सांसद सौगत राय ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का वित्तीय आपातकाल बुधवार को पूर्ण आपातकाल में बदल गया।