कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ग्रुप डी (Group D) भर्ती के योग्य अभ्यर्थियों (Candidates) ने नौकरियों की मांग को लेकर बुधवार को राज्य सरकार के विरोध में रैली (rally) निकाली। यह रैली दक्षिण कोलकाता में कामक स्ट्रीट पर निकाली गई जहाँ पर टीएमसी (tmc) महासचिव अभिषेक बनर्जी का कार्यालय हैं। इस रैली में पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी (bjp) से सुवेंदु अधिकारी भी शामिल हुए।
विपक्ष के नेता के नाते विरोध प्रदर्शन में हुआ शामिल : सुवेंदु
पश्चिम बंगाल में ग्रुप डी (Group D) भर्ती के सफल उम्मीदवारों (Candidates) ने 400 दिन पूरे होने पर राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन (protest rally) किया और रैली निकाली जिसमें राज्य बीजेपी (bjp) के नेता सुवेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) शामिल हुए।
उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए कहा कि स्कूलों में भर्ती के अभ्यर्थी सरकार के भ्रष्टाचार का खामियाजा भुगत रहे है। यह लोग पीड़ित है और इनकी मांगे सही है। राज्य सरकार इन्हे नौकरी नहीं दे रही है। इसलिए इनकी इस मांग का समर्थन करने के लिए राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैं इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ हूँ।
उन्होंने आगे कहा कि यह विरोध जारी रहेगा और कानूनी लड़ाई भी होगी, सरकार को मांगे माननी होंगी।
टीएमसी (tmc) का कांग्रेस और बीजेपी (bjp) पर सीक्रेट अलायंस का आरोप
राज्य सरकार के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में सुवेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) कांग्रेस के नेताओं के साथ मंच साझा करते दिखे। दरअसल ग्रुप डी भर्ती के अभ्यर्थियों (Group D Candidates) की इस रैली में बीजेपी (bjp) नेता सुवेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) और कांग्रेस नेता कौस्तुभ बागची ने एक साथ भाग लिय।
इस पर टीएमसी (tmc) को भी उन्हें घेरने का मौका मिल गया। टीएमसी (tmc) ने भाजपा (bjp), कांग्रेस और माकपा पर उसके खिलाफ गुप्त गठजोड़ या सीक्रेट अलायंस बनाने का आरोप लगाया।
इससे पहले भी राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलो से फैली अव्यवस्था पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्य बीजेपी (bjp) के नेताओं ने टीएमसी (tmc) पर जमकर निशाना साधा था, इसके अलावा ममता बनर्जी की विदेश यात्रा पर भी विपक्ष द्वारा सवाल उठाये गए।
इसलिए इस बार टीएमसी (tmc) ने कांग्रेस, बीजेपी (bjp) सहित माकपा को भी सीक्रेट अलायंस का साझेदार बताया।