कोलकाता. कोलकाता महानगर के वार्ड 22 की भाजपा पार्षद मीना देवी पुरोहित के नेतृत्व में रविवार को रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के पास स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की गई। सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर भी डाला गया। उनके साथ उनके समर्थकों ने भी सफाई अभियान में योगदान दिया। इस अवसर पर सभी से अपने आसपास सफाई-व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई।