16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

श्री महावीर व्यायाम समिति की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट

less than 1 minute read
Google source verification
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

श्री महावीर व्यायाम समिति की ओर से आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मौजूद अतिथि।

रानीगंज. श्री महावीर व्यायाम समिति की ओर से बुधवार को समिति के मैदान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। उद्घाटन सिलपंचल के समाजसेवी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमित खेरीया एवं सचिव शरद कनोडिया ने अतिथियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें श्री गोपाल सुपर इलेवन, श्री कृष्णा वारियर्स, मनपसंद सुपर किंग्स, पद्मनी परलस, क्यू ग्रीन इलेवन, श्याम एग्रो टाइगरश, यूथ स्टार फोर्स 11 एवं स्काईलाइन स्ट्राइकर्स हिस्सा लेंगी। प्रत्येक खिलाड़ी को 10 ओवर खेलने का मौका मिलेगा। कुल 104 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। 25 दिसंबर की देर शाम को फाइनल मैच खेला जाएगा। संस्था के सचिव शरद कनोडिया ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में विशेष ध्यान रखा गया है। मास्क एवं सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दर्शकों को के लिए सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया है। देर रात तक खेल का आयोजन होगा। पूरे मैदान को दूधिया लाइट से सजाया गया है।