कोलकाता. कोलकाता महानगर के गंगा घाट पर शनिवार को महालया के अवसर पर गंगा स्नान कर अपने पूर्वजों को याद कर उनकी मोक्ष की कामना और तर्पण करते हैं। इस अवसर पर ओडिशा, बंगाल, राजस्थान के पंडे गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को विधि के साथ तर्पण करवाया। इस दौरान कोलकाता पुलिस और प्रशासन सक्रिय भूमिका में नजर आई।