
शिक्षक 1, विद्यार्थी 80, अभिभावकों ने स्कूल में जड़ा ताला
खडग़पुर . घाटाल थाना अन्तर्गत पश्चिम चक्र कोतूलपुर गांव में स्थित कोतूलपुर प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को स्कूल में पढऩे वाले छात्र -छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल खुलने से पहले ही क्लास रूम में ताला जड़ दिया। इसके पीछे अभिभावकों का गुस्सा था। मालूम हो कि इस स्कूल में एक शिक्षक है जो कि 80 विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। साथ ही यहां पर विद्यार्थियों को मिड डे मील भी नहीं मिलता। ऐसी सूरत में विद्यार्थियों पर असर पड़ता है। अभिभावकों का कहना है कि पहले स्कूल में तीन शिक्षक थे। एक शिक्षक का तबादला हो गया। दूसरे शिक्षक ने अवकाश प्राप्त कर लिया। अब एक के कंधों पर इतने बच्चों की जिम्मेदारी हैं। जिससे न बच्चों को ठीक से पढ़ा ही पा रहे है और न ही दूसरा कुछ सिखाया जा रहा है। बच्चों के विकास पर भी असर पड़ रहा हैं। हम चाहते हैं कि स्कूल में शिक्षकों को लाया जाए। इसी मांग पर ताला जड़ा गया है। वही विद्यालय परिदर्शक अधिकारी सौमेन दे ने बताया कि जल्द ही विद्यालय में नए शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा।
Published on:
05 Sept 2019 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
