19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में सुरंग बनाया था आतंकी अबू सूफियान ने

हथियार और विस्फोटक छिपाने का बनाया था अड्डा -अलकायदा आतंकियों को 21 सितंबर को दिल्ली ले जाएगी एनआईए!

2 min read
Google source verification
घर में सुरंग बनाया था आतंकी अबू सूफियान ने

घर में सुरंग बनाया था आतंकी अबू सूफियान ने

कोलकाता . मुर्शिदाबाद जिला के रानीनगर निवासी अलकायदा आतंकी अबू सूफियान के घर में 7-8 फुट गहरी सुरंग मिली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों का अनुमान है कि अबू सूफियान इस सुरंग में हथियार और विस्फोटक बनाने वाली दूसरी सामग्री छिपाकर रखता था। अधिकारियों का दावा है कि सुरंग से देसी बम बरामद किये गए हैं। बताया जा रहा है कि सुरंग आग्नेयास्त्र और विस्फोटक जमा करने के इरादे से ही बनाया गया था।
एनआईए की एक टीम अभी भी मुर्शिदाबाद में मौजूद है। सूफियान के घर के आसपास रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
एनआईए सूत्रों के आनुसार गिरफ्तारी से पहले सूफियान ने फोन पर कई लोगों से बात की थी। उसके फोन की ट्रेसिंग की जा रही थी। यही वजह है कि वह भागने में कामयाब नहीं हो सका और पकड़ा गया। उसने फोन पर किन लोगों से बात की, इसका पता लगाया जा रहा है।
----------

अलकायदा आतंकियों को 21 सितंबर को दिल्ली ले जाएगी एनआईए!

कोलकाता . पश्चिम बंगाल और केरल से पकड़े गए कुख्यात आतंकी संगठन "अलकायदा" के आतंकियों को एनआईए विशेष पूछताछ के लिए सोमवार को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाएगी। कोलकाता स्थित एनआइए की विशेष अदालत ने मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किये गए सभी 9 आतंकियों की 24 सितंबर तक ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली है। उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया है। इन्हें सोमवार को नयी दिल्ली ले जाए जाने की संभावना है।

----


एनआईए के हत्थे चढ़े आतंकियों के तार बंगाल से जमशेदपुर तक
-मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार आतंकियों ने जमशेदपुर में भी लंबे समय तक ली थी पनाह

कोलकाता . मुर्शिदाबाद से पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों के तार झारखंड के जमशेदपुर से जुड़े हुए हैं। लौहानगरी के तौर पर जाने-जाने वाले इस शहर में बड़ी आबादी अल्पसंख्यक समुदाय की है और यहां से पहले भी बड़ी संख्या में आतंकियों की गिरफ्तारी होती रही है। अब खबर है कि मुर्शिदाबाद से जिन छह आतंकियों को पकड़ा गया है उन्होंने जमशेदपुर में भी लंबे समय तक पनाह ली थी और कई लोगों से मिले-जुले थे।
सूत्रों के आनुसार इन आतंकियों ने लौहनगरी में बड़े पैमाने पर युवाओं को आतंक की राह पर आगे बढ़ाया है और प्रशिक्षण दिलवाया है। खबर है कि पिछले साल 21 सितंबर को झारखंड एटीएस ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से कलीमुद्दीन नाम के जिस आतंकी को गिरफ्तार किया था उसका संबंध हाल में गिरफ्तार आतंकियों से रहा है। फिलहाल कलीमुद्दीन झारखंड की जेल में बंद है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकी जीशान अली को भी गिरफ्तार किया था। वह भी जमशेदपुर से जुड़ा रहा है। ऐसे ही कई अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी इलाके में हुई है और इन सभी के तार एक दूसरे से जुड़े रहे हैं। इसीलिए अब बंगाल पुलिस, कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स, झारखंड पुलिस और एनआईए एक साथ मिलकर पश्चिम बंगाल के साथ जमशेदपुर में भी कई संदिग्धों से पूछताछ और गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है।