
हुगली जिला : 270 वार्डों के 1056 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद
हुगली . जिले की सभी 12 नागपालिकाओं के 270 वार्डों के लिए मतदान छिटपुट हिंसा के साथ रविवार शाम पांच बजे संपन्न हो गया। कुल 1056 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई। अब 2 मार्च को पिटारा खुलेगा। तब जाकर इनके भाग्य का फैसला होगा। जिले के रिसड़ा, कोन्नगर, चांपदानी और आरामबाग के विभिन्न वार्डों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं घटी। आरोप है कि आरामबाग में कई बूथों पर पोलिंग एजेंटों को बैठने तक नहीं दिया गया। एजेंट को बाहर कर दिया गया। यहां मतदान में गड़बड़ी और धांधली का आरोप भी लगा है। इसके प्रतिवाद में भाजपा ने आरामबाग एसडीओ कार्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया।
बूथ जामकर बवाल
श्रीरामपुर नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के 57 नंबर बूथ पर जम कर बवाल किया गया। सीपीआई उम्मीदवार मौसमी बसु के पति देवव्रत बसु पर हमला किया गया। उनकी पिटाई की गई। उन्हें इलाज के लिए वाल्स अस्पताल में दाखिल कराया गया। आरोप है कि इस बूथ पर बाहर से ताला मार दिया गया था। भीतर में वोटर भयभीत हो उठे। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घेरकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
बूथ जाम के लिए बाहर से लाए गए लोग
आरोप है कि बाहर से बदमाशों को लाकर बूथ जाम कर दिया गया था। भीतर जम कर रिगिंग हुई। यह आरोप सत्ता पक्ष के लोगों पर लगा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अंकिता गोस्वामी ने दावा किया कि वोटरों को सीपीआई के लोग अपनी तरफ आकर्षित करने में लगे थे। जिससे दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी। खबर पाकर निजी चैनल के संवाददाता सौरभ बनर्जी मौके पर पहुंचे। खबर संग्रह करने के दौरान उन पर भी हमला हुआ। उन्हें चिकित्सा के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह आरोप सत्ता पक्ष के समर्थकों पर लगा है।
निर्दल उम्मीदवार पर गड़बड़ी फैलाने का आरोप
श्रीरामपुर नगरपालिका के 24 नंबर वार्ड के हाउसिंग के बूथ में तृणमूल उम्मीदवार इकबाल अहमद ने निर्दल उम्मीदवार पर गड़बड़ी फैलाने व धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी मतदाता को भेजकर मतदान कराया जा रहा था। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दल बल के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। फर्जी मतदाता को हिरासत में ले लिया गया। वहीं निर्दल उम्मीदवार अकबर अली ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस की साजिश है। उन्हें मालूम है कि इस वार्ड में उनकी जमीन खिसक रही है। इसलिए मतदान प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। जिले के सभी नगरपालिका क्षेत्र के वार्डों में 74 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
खडग़पुर नगरपालिका चुनाव :
छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान
-कहीं उतेजना तो कहीं दहशत का माहौल
-इस बार हुआ है फ्री एंड फेयर चुनाव : तृणमूल
खडग़पुर .
छिटपुट घटनाओं के बीच रविवार को खडग़पुर नगरपालिका के कुल 35 वार्डों का मतदान शांतिपूर्ण हुआ। कुछ इलाकों में कहीं उतेजना तो कहीं दहशत का माहौल देखने को मिला। वहीं शासक दल तृणमूल का कहना है कि खडग़पुर शहर में इस बार फ्री एंड फेयर चुनाव हुआ है। पुलिस का कहना है कि कुछ मामूली सी घटनाएं हुई है, लेकिन चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है। मतदाता मतदान केन्द्र में पहुँचकर निडर होकर मतदान किये। मतदाता केन्द्रों में सुरक्षा काफी कड़ी थी।
डाल दिया गया है वोट
वार्ड नम्बर 17 के एक मतदाता का कहना है कि उसने मतदान किया ही नहीं। जब वह मतदान केन्द्र में मतदान करने गया तो उससे कहा गया कि उसका वोट पड़ चुका है। जिसके बाद कुछ देर के लिये इलाके में उत्तेजना फैली। वहीं वार्ड नम्बर 28 में भाजपा कांग्रेस और र्निदलीय उम्मीदवारों ने तृणमूल पर बूथ जाम करने और मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया। वार्ड नम्बर 15 में तृणमूल और कांग्रेस समर्थकों में मतदान केन्द्र में भीड़ जमा करने के लिये मामूली सी झड़प हुई, लेकिन पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुये परिस्थिति को सामान्य कर ली।
बाहरी मतदाता लाकर मतदान कराने का आरोप
वार्ड नम्बर 18 में भाजपा ने तृणमूल पर बूथ जाम करने और बाहरी लोगों को मतदाता बनाकर मतदान केन्द्र के अंदर पहुँचाने का आरोप लगाया। इसके विरोध में भाजपा ने बिग बाजार मुख्य सडक़ पर धरना देकर सडक़ जाम किया। जवाब में तृणमूल समर्थक भी धरने पर बैठ गये। तृणमूल समर्थकों का कहना है कि भाजपा उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
वीडियो बनाने का आरोप
वहीं वार्ड नम्बर 33 में भाजपा उम्मीदवार व खडग़पुर सदर के विधायक हिरणमय चट्टोपाध्याय ने तृणमूल पर मोबाइल लेकर प्रवेश करने और वीडियो बनाने का आरोप लगाया। जिसके बाद इलाके में उत्तेजना का माहौल उत्पन्न हो गया। इलाके में पुलिस कर्मियों को तौनात करके और मतदान केन्द्र से अन्य लोगों को दूर हटाकर परिस्थिति को सामान्य किया गया।
पिस्तौल दिखाकर डराने का आरोप
वार्ड नम्बर 9 में भगवानपुर के जनता स्कूल के सामने भाजपा और कांग्रेस समर्थकों ने तृणमूल समर्थकों पर पिस्तौल दिखाकर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया। इसके अलावा कुछ वार्डों में मामूली सी झड़प हुई। पुलिस के हस्तक्षेप से परिस्थिति को सामान्य किया गया।
Published on:
28 Feb 2022 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
