20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

बंगाल में भी चलेगा ब्रांड मोदी का जादू

तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर संदेश में कहा कि इन तीन राज्यों के चुनाव नतीजे में ज्यादा कांग्रेस की विफलता नजर आ रही है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव नतीजों का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर भी पड़ेगा। बंगाल में भी चलेगा ब्रांड मोदी का जादू।

Google source verification

लोकसभा चुनाव होने के बाद शुरू होगी उल्टी गिनती: शुभेंदु
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद बंगाल भाजपा के खेमे में उत्साह का जबर्दस्त माहौल है। प्रदेश भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसले बढ़ गए हैं। प्रदेश इकाई राज्य में अपनी संभावनाओं के प्रति अधिक आशावादी हो गई है। पार्टी नेताओं का एक वर्ग तृणमूल कांग्रेस शासन के पतन की भविष्यवाणी भी करने लगा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन उसकी सफलता से ज्यादा कांग्रेस की विफलता है। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर संदेश में कहा कि इन तीन राज्यों के चुनाव नतीजे में ज्यादा कांग्रेस की विफलता नजर आ रही है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव नतीजों का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर भी पड़ेगा। बंगाल में भी चलेगा ब्रांड मोदी का जादू।

2026 तक नहीं चलेगी तृणमूल सरकार
तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने एक बार फिर कार्यकाल पूरा होने से पहले ही तृणमूल सरकार के गिरने का दावा किया। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार 2026 तक नहीं चल पाएगी। वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने के बाद उसकी उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। वे रविवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई है। अब बंगाल में भी पीएम मोदी का जादू चलेगा। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में उसका असर देखने को मिलेगा। उसके बाद भाजपा राज्य की सत्ता में आएगी। पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के लोग भी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मोदी हैं तो सब मुमकिन है। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवाद को भारी जनसमर्थन मिलेगा। तृणमूल सरकार के बस कुछ ही दिन बचे हैं।

छत्तीसगढ़ के बंगाली समुदाय को धन्यवाद: शुभेंदु
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन का पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति पर असर पड़ेगा, शुभेेंदु ने कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं का फोन आया और उन्होंने मुझे बंगाल फैक्टर के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने दावा किया कि हम बंगाल में ठोस परिणाम देखेंगे और यहां इस भ्रष्ट और परिवारवादी सरकार का खात्मा निश्चित है।