
रानीगंज . मारवाड़ी अपने परिश्रम से जिस जगह भी पहुंचते हैं उस जगह में सिर्फ अपनी व्यक्तिगत सोच ही नहीं बल्कि पूरे समाज का उत्थान किस प्रकार हो, इस बात पर चिंतनशील रहते हैं, पर दुखद है कि आज मारवाड़ी समाज अपनी संस्कृति सभ्यता को भूल रहा है। इस स्थिति से उबरने तथा पुराने मुकाम को हासिल करने के लिए पूरे समाज को एकजुट होना होगा। तभी प्रशासन पर भी दबाव हम बना पाएंगे। यह बातें पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने गुरुवार को रानीगंज के श्रीसीताराम भवन प्रांगण में आयोजित संस्था की रानीगंज शाखा के गठन के अवसर पर कही। मारवाड़ी समाज की ओर से समाजसेवा उल्लेखनीय और सराहनीय है, लेकिन समाज में व्याप्त कुरीतियां चिंता का विषय है। हमारी संस्कृति सभ्यता काफी संपन्न रही है, लेकिन अब स्थिति में बदलाव आ रहा है, जिस पर विचार-विमर्श जरूरी है। समारोह में अनूप सराफ को अध्यक्ष, संजय बाजोरिया को सचिव और राजेश गनेरीवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सिविल सर्विस में सफलता हासिल करने वाले जमुडिय़ा के युवक हर्ष गर्ग को सम्मानित किया गया।
अग्रवाल ने नारी सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठन में वह ताकत है कि हम अपनी हर बात को दुनिया के सामने ला सकते हैं, लेकिन कुछ कारणों से हम ऐसा करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। इन कारणों में ध्यान देना होगा। सम्मान ग्रहण करने के बाद हर्ष गर्ग ने कहा कि समाज के प्रति, देश के प्रति, परिवार के प्रति हमारा जो दायित्व है उसका पालन करना चाहिए। विशेष अतिथि के रूप में गोपी धुवालिया, निर्मल सराफ, विश्वनाथ खगरिया, दीपक बुचसिया, शिबू सराफ, रमेश झुनझुनवाला, विश्वनाथ सराफ, रतन लाल सतनालिका, श्रवण तोदी, रश्मि सतनालिका, रीना खेतान, जितेंद्र सिंघानिया, पंकज माहेश्वरी, अरुण भरतिया, सांवर सिंघानिया, प्रदीप सरायां, रमेश मरोदिया, जुगल किशोर गुप्ता, मंजू गुप्ता, गणेश गुप्ता और शरद जगनानी उपस्थित थे। अग्रवाल ने पारंपरिक तरीके से अनूप सराफ को पगड़ी और दुपट््टा पहनाकर रानीगंज के शाखा अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। गोपी धुवालिया ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई।
Published on:
03 May 2018 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
