
पश्चिम बंगाल में अब नहीं होगी बारिश, जाने क्यों?,,,
कोलकाता
बंगाल की खाड़ी में बना निम्नदाब विपरीत दिशा में मुड़ गया है, इसलिए कोलकाता समेत पूरे राज्य में आसमान आमें बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि इलाके में आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन फिलहाल बारिश के आसार नहीं है। इसकी वजह यह है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्नदाब बंगाल के विपरीत दिशा में मुड़ चुका है।
दुर्गा पूजा के दौरान तो लगातार बारिश होती रही लेकिन अब लक्ष्मी पूजा, दीपावली और छठ पूजा पर इंद्र का कोप नहीं बरपेगा। हालांकि लगातार हुई बारिश ने तापमान में गिरावट की है। कोलकाता में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से कम से कम 2 डिग्री कम है। मौसम विभाग का कहना है कि अब तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा और धीरे-धीरे मौसम सर्द होगा।
उल्लेखनीय है कि अमूमन छठ पूजा की शुरुआत से ठंड लगने लगती है। 20 नवंबर को छठ पूजा है इसलिए मौसम में सर्दी आने लगी है। उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, कलिमपोंग और दार्जिलिंग जिले में थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है लेकिन बहुत अधिक बारिश नहीं होगी। हिमालय के तराई क्षेत्रों में भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे।
Published on:
29 Oct 2020 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
