20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

पुलिस का इस कारण अभियान तेज

एगरा विस्फोट कांड के बाद सक्रिय हुई राज्य पुलिस ने देसी बमों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के दो जिलों से पुलिस ने देसी बम बरामद किए हैं। इधर, पंचायत चुनाव से पहले बमों की बरामदगी से जुड़ी घटनाएं बढऩे से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं

Google source verification

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज

कोलकाता. एगरा विस्फोट कांड के बाद सक्रिय हुई राज्य पुलिस ने देसी बमों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के दो जिलों से पुलिस ने देसी बम बरामद किए हैं। इधर, पंचायत चुनाव से पहले बमों की बरामदगी से जुड़ी घटनाएं बढऩे से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ थानान्तर्गत माधेरपाड़ा में अयूब मोल्ला के घर की गौशाला से थैले में रखे बम बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि अयूब की बहू ने उन्हें फोन कर गौशाला में लावारिस बैग पड़े होने की जानकारी दी। जिसके बाद अयूब ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बैग में सात ताजा बम पाए गए। बारुईपुर पुलिस जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मकसूद हसन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

मुर्शिदाबाद में आम के बाग से बम बरामद

उधर मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थानान्तर्गत आलमशाही गांव में आम के बाग से 14 ताजा देसी बम बरामद किए गए। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।