
कोलकाता. ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है। इसे मीठी ईद भी कहा जाता है। ईद पर सभी मस्जिदों में रौनक रही। मुस्लिम समाज ने शनिवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया।

इस दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अता किए, नमाज के बाद सबकी खुशहाली, सलामती और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी। एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गयी।

इसी तरह से उत्तर 24 परगना जिले में विभिन्न जगहों टीटागढ़, बैरकपुर,भाटपाड़ा, कांकीनाड़ा, कमरहट्टी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता किए। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अता करने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

साथ ही इलाके में हमेशा अमन-चैन कायम रहे, यहां पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिले, इसी दुआ के साथ मस्जिदों में नमाज अता की गयी।

टीटागढ़ में बीटी रोड पर ईद का नमाज अता किया गया। टीटागढ़ बंगला मस्जिद की तरफ से ईद का नमाज अता करने के बाद एक दूसरे से गला मिल कर ईद मुबारक कर बधाईयां दी गयी।