24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद-उल फितर: खुशहाली और सलामती के लिए खुदा के सजदे में झुके हजारों सिर

एक-दूसरे के गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

2 min read
Google source verification
Thousands of heads bowed in obeisance to God for prosperi

कोलकाता. ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है। इसे मीठी ईद भी कहा जाता है। ईद पर सभी मस्जिदों में रौनक रही। मुस्लिम समाज ने शनिवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया।

Thousands of heads bowed in obeisance to God for prosperi

इस दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अता किए, नमाज के बाद सबकी खुशहाली, सलामती और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी। एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गयी।

Thousands of heads bowed in obeisance to God for prosperi

इसी तरह से उत्तर 24 परगना जिले में विभिन्न जगहों टीटागढ़, बैरकपुर,भाटपाड़ा, कांकीनाड़ा, कमरहट्टी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता किए। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अता करने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

Thousands of heads bowed in obeisance to God for prosperi

साथ ही इलाके में हमेशा अमन-चैन कायम रहे, यहां पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिले, इसी दुआ के साथ मस्जिदों में नमाज अता की गयी।

Thousands of heads bowed in obeisance to God for prosperi

टीटागढ़ में बीटी रोड पर ईद का नमाज अता किया गया। टीटागढ़ बंगला मस्जिद की तरफ से ईद का नमाज अता करने के बाद एक दूसरे से गला मिल कर ईद मुबारक कर बधाईयां दी गयी।