13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हावड़ा में तीन जगहों पर लगेगा पटाखा बाजार

- लाइसेंस के बिना बाजार में दुकान नहीं दी जाएगी- पटाखा बेचने वालों पर गिरेगी गाज

2 min read
Google source verification
kolkata

हावड़ा में तीन जगहों पर लगेगा पटाखा बाजार

हावड़ा
हावड़ा शहर में तीन जगहों पर पटाखा बाजार खुलेगा। दुकानदारों को पुलिस से लाइसेंस लेना पडेग़ा। हावड़ा के डोमूरजल्ला, घासबागान मैदान और देश बंधु क्लब मैदान में ही पटाखा बाजार लगेगा। दुकानदारों की सहूलियत के लिए स्थानीय थानों में सिंगल विंडो सिस्टम किया गया है। दुकानदारों को थानों से ही अनापत्ति प्रमाणपत्र व लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा।

डी सी हेडक्वार्टर्स आर बंद्योपाध्याय ने बताया कि प्रशासन की ओर से तय स्थानों पर ही पटाखे हीं मिलेंगे। प्रत्येक थानों को अपने अपने इलाके के पटाखा बेचने वालों को इस बात की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। तय स्थानों के अलावा कोई भी रास्ते पर अवैध तरीके से पटाखा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिबंधित पटाखों के साथ दो गिरफ्तार

प्रतिबंधित पटाखों पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत पुलिस का छापामारी अभियान जारी है। गोलाबाड़ी थाना इलाके के दीघा बस स्टैण्ड से पुलिस की टीम ने शुक्रवार की रात को छापामारी करके दो लोगों को प्रतिबंधित पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों पूर्व मिदनापुर के रामनगर से पटाखे लेकर जाने वाले थे। दीघा बस स्टैण्ड पर संदेह होने पर उन्हें बस पकडऩे के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इधर, रेलवे स्टेशन के बाहर, हावड़ा व कोलकाता बस पड़ाव, द्वितीय हुगली सेतु व हावड़ा ब्रिज पर भी पुलिस का प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ विशेष जांच जारी है। वहीं बहुमंजिली इमारतों के रहवासी संगठनों के पदाधिकारियों की थाना स्तर पर बैठक कर पटाखों से संबंधित दिशानिर्देश देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सडक़ दुर्घटना में दुपहिया सवार की मौत

हावड़ा
बेंटरा थाना इलाके के झाउतल्ला के समीप देश प्राण शाश्मल रोड में शुक्रवार की देर रात एक साइकिल सवार को बचाने में दुपहिया सवार की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम देव नाथ दास है। वह बेंटरा थाना इलाके का ही रहनेवाला था। पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि पावर हाउस झाऊतल्ला के समीप देश प्राण शाश्मल रोड पर शुक्रवार की रात को काफी तेज रफ्तार से दुपहिया चालक देव नाथ अपनी दुपहिया लेकर आ रहा था। उसी समय एक साईकिल सवार के सामने आ जाने पर उसे बचाते समय अनियंत्रित दुपहिया रोड के किनारे दीवार से जा टकराया। दुर्घटना के बाद उसे संगीन हालत में हावड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया।