25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिलमुनि के दरबार में पहुंचे तीन लाख

मकर संक्रांति पर पुण्य स्नान के लिए देश-विदेश से आए तीन लाख श्रद्धालुओं से गंगासागर मेला क्षेत्र पट गया।

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

कपिलमुनि के दरबार में पहुंचे तीन लाख
- गंगासागर मेले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

सागरद्वीप. मकर संक्रांति पर पुण्य स्नान के लिए देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं से गंगासागर मेला क्षेत्र पट गया। दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने बीते 72 घंटों में तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का दावा किया है। कोलकाता के बाबूघाट स्थित गंगासागर सेवा शिविरों से श्रद्धालु जत्था बनाकर सागर की ओर निकल रहे हैं। काकद्वीप लॉट-8, नामखाना तथा कचूबेडिय़ा और चेमागुड़ी के घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार शाम जिला प्रशासन से फोन पर बात की।

जिला कलक्टर वाई रत्नाकर राव मेला क्षेत्र में बने विशेष कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सागर क्षेत्र के विधायक तथा सुन्दरवन बकखाली विकास बोर्ड के चेयरमैन बंकिम हाजरा मेला क्षेत्र में आए विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के शिविरों का मुआयना किया।
मेला क्षेत्र में पहुंचे राज्य के मंत्री-

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के वरिष्ठ मंत्री सुब्रत मुखर्जी और अरूप विश्वास शुक्रवार शाम मेला क्षेत्र पहुंच कर पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। मंत्रियों ने मेले में शुद्ध पेयजल, चिकित्सा तथा श्रद्धालुओं के ठहरने वाले अस्थायी शिविरों का जायजा लिया। दमकल, बिजली, जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी तथा आपदा प्रबंधन विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक कर श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
परिवहन विभाग ने उतारीं 1300 बसें-

गंगासागर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य के परिवहन विभाग ने 1300 बसें उतारी हैं। बसें हावड़ा, बाबूघाट, धर्मतल्ला, साल्टलेक के करूणामयी से लॉट-8 और नामखाना के लिए रवाना होगी। राज्य के परिवहन मंत्री शुभेन्दु अधिकारी के अनुसार कोलकाता के बाबूघाट, काकद्वीप, नामखाना, कचूबेडिय़ा और चेमागुड़ी में परिवहन विभाग के अधिकारी अस्थायी कैम्प लगाए हुए हैं। दूसरे प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं का मार्ग दर्शन करना इनका काम है। परिवहन विभाग ने अतिरिक्त जेटी भी बनाई गई है ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।