कोलकाता। सिंगापुर से ढाका आ रहे
टाइगर एयरलायंस के यात्री विमान ने मंगलवार की रात को कोलकाता में आपातकालीन
लैंडिंग की। नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में लैडिंग रात 9.15 पर
हुई।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 141 यात्रियों को ढाका लेकर जा रहे विमान के पायलट
को उसका ईधन खत्म होने की जानकारी मिली। आपात स्थिति में उसने कोलकाता एयरपोर्टसे
संपर्क साधकर लैडिंग की।