16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीटागढ़: केल्विन जूट मिल खुली

5 हजार एडवांस व 30 सितम्बर से पहले बोनस

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

टीटागढ़: केल्विन जूट मिल खुली

टीटागढ़. उत्तर २४ परगना जिले के टीटागढ़ स्थित केल्विन जूट मिल के मजदूरों को दुर्गा पूजा के पहले खुशी की खबर मिली है। गत एक माह से बन्द मिल को विधायक अर्जुन सिंह व यूनियन के अन्य सदस्यों के प्रयास से खोल दी गई है। यह मिल 23 सितम्बर से पूरी तरह खोल दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस मिल को खोलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। दो बैठके पहले भी हुई पर सफलता नहीं मिली। तीसरी बैठक रीजनल ज्वांइट लेबर कमिश्नर रीजवान साहेब के साथ विधायक अर्जुन सिंह, विधायक शीलभद्र दत्त, अश्विनी कुमार शुक्ला, रमेश साव तथा मनीष शुक्ला सहित सभी यूनियनों के प्रतिनिधि के साथ बैठक हुई जिसमें यह तय हुआ कि मैनेजमेंट जो मिल का आधुनिकीकरण करना चाहता है, वो कर सकता है, पर किसी भी मजदूरों की छंटाई नहीं की जाएगी। साथ ही अस्थायी मजदूरों को स्थायी करने का भी आश्वासन मिला है। अस्थायी मजदूरों को उनके काम के आधार पर स्थायी किया जा सकेगा। इसके साथ ही यह भी मान्य किया गया है जिसमें प्रत्येक मजदूर को पांच हजार रुपए एडवांस दिए जाएंगे साथ ही 30 सितम्बर के पहले तक मजदूरों को बोनस की राशि भी दे दी जाएगी। दोनों पक्षों ने सही तालमेल के साथ काम करने का आश्वासन भी दिया है। अश्विनी कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार से ही मिल को खोल दिया गया है। औपचारिक कार्य आरम्भ हो चुका है। 23 सितम्बर से मिल पूरी तरह से खोल दी जाएगी।
--
महिला ने अपने बेटे के साथ ट्रेन के सामने लगाई छलांग
कालना . बर्दवान के कालना के नादनघाट थाना इलाके में एक महिला ने अपने दो साल के बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। यह घटना सोमवार की रात की है। मृतक का नाम ममता चूणकर (२५) तथा पिंटू चूणकर (२) है। आरोप है कि महिला को लगातार दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीडि़त किया जाता था। इस मामले में मृतका के पति व जेठ को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार तीन साल पहले ममता के साथ विश्वजीत की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग होने लगी। शादी के एक साल बाद ही बेटे का जन्म हुआ। उसके बाद से पैसों की मांग और बढ़ गई। मायके वाले पैसे देते रहे, पर उनकी मांग खत्म नहीं हो रही थी। हाल ही में काम शुरू करने के लिए दस हजार रुपए की मांग की थी। जिसे उसके मायके वाले नहीं दे पाए। इसके बाद से ममता पर उनका अत्याचार और बढ़ गया। इससे तंग आकर वह अपने दो साल के बेटे को लेकर कटवा-बैंडल अप के सामने कूद गई। दोनों के छत-विछत शव बरामद किए गए। मायकेे वालों के बयान पर पति विश्वजीत व उसके बड़े भाई को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।