
शुक्रवार से खुलेगा टीटागढ़ बाजार
कोलकाता
पुलिस ज्यादती के खिलाफ टीटागढ़ के व्यवसायियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया। शुक्रवार से बाजार खुल जाएगा। पुलिस की ओर से नगरपालिका चेयरमैन प्रशांत चौधरी ने व्यवसायियों को रविवार की घटना की विभागीय जांच कराने एवं दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों को दंडित किए जाने का आश्वासन दिए। इसके बाद बुधवार शाम को व्यवसायी आंदोलन वापस लेने को सहमत हुए। गुरुवार को टीटागढ़ बाजार का साप्ताहिक बंद होता है। शुक्रवार से सभी दुकानें खुल जाएंगी।
---
सोमवार से बंद था बाजार
कुछ दिन पहले रायबागान इलाके में चोरी हुई थी। पुलिस ने मामले में एम.डी.राजू नामक एक जने को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने के आरोप में आर.के.देवपथ रोड स्थित श्रीगुरू ज्वेलर्स के मालिकों में से एक राजू अग्रहरी को दुकान से बाहर खींच कर सरे बाजार मारा-पीटा था। शुरू कर दिया। व्यवसायी कमेटी के सचिव संजय अग्रहरी अन्य दुकानदारों ने पुलिस वालों से जब कारण पूछा तो उन्हें भी मारा-पीटा। फिर राजू को गिरफ्तार कर थाने लेकर चले गए। पुलिस वालों ने और दो दुकानदारों कोभी मारा-पीटा। पुलिस ने भीड़ भरे बाजार में लाठी चार्ज कर दिया था।
----
आमलोगों को हुई परेशानी
लागातार तीन दिन बाजार की सारी दुकानें बंद रहने के कारण हिन्दीभाषी बहुल इलाके के आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ लोग बैरकपुर तो कुछ खड़दह से रोजमर्रा के सामान खरीदे।
---
व्यवसायियों को लाखों का हुआ नुकसान
तीन दिन बाजार बंद रहने से व्यवसायियों को लाखों रुपए का नुसकसान हुआ। टीटागढ़ बाजा में में लगभग 750-800 दुकानें हैं।
---
व्यवसायियों का कहना है
नगरपालिका चेयरमैन ने आवश्वसन दिया है कि उक्त घटना की जांच होगी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा उन्होंने आश्वासन दिया है कि भविष्य में पुलिस की ओर से इस तरह की हरकत नहीं की जाएगी। अगर भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृित्त होगी तो हम बड़ा अांदोलन शुरू करेंगे।
Published on:
12 Jul 2018 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

