13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

west bengal- टीएमसी नेता ने पेट्रोल पंप के मालिक को दिया धक्का, मांगे थे पांच लाख

पश्चिम बंगाल के खडग़पुर शहर के कौशल्या मोड़ इलाके के व्यवसायी अजय बाकली ने तृणमूल नेता व पूर्व पार्षद देवाशीष चौधरी के खिलाफ खडग़पुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि खडग़पुर नगरपालिका के चेयरमैन के चेम्बर में उनके साथ देवाशीष ने बदसलूकी की और धक्का दिया है।

3 min read
Google source verification
west bengal- टीएमसी नेता ने पेट्रोल पंप के मालिक को दिया धक्का, मांगे थे पांच लाख

शिकायत की प्रति अपनी बेटियों के साथ दिखाते पेट्रोल पंप के मालिक व व्यवसायी

व्यवसायी ने पूर्व पार्षद के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत
-तृणमूल नेता पर धक्का-गाली देने का लगाया आरोप
-कहा, रुपए नहीं देने का यह नतीजा
-खडग़पुर नगरपालिका के चेयरमैन के चेम्बर में हुआ यह सबकुछ

कोलकाता . पश्चिम बंगाल के खडग़पुर शहर के कौशल्या मोड़ इलाके के व्यवसायी अजय बाकली ने तृणमूल नेता व पूर्व पार्षद देवाशीष चौधरी के खिलाफ खडग़पुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि खडग़पुर नगरपालिका के चेयरमैन के चेम्बर में उनके साथ देवाशीष ने बदसलूकी की और धक्का दिया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस आरोप को देवाशीष ने निराधार बताया है।

उन्हें और परिवार के सदस्यों को है जान का खतरा

व्यवसायी अजय बाकली ने बुधवार को अपनी दो बेटियाँ पौलमी और प्रियंका के साथ मिलकर एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने कहा कि उनकी और परिवार के सदस्यों की जान का खतरा बना हुआ है। अजय का कहना है कि उनका एक पेट्रोल पम्प है। वे खडग़पुर नगरपालिका में चलने वाले वाहनों को इंधन सप्लाई करते हैं। इसलिए कई वर्षों से खडग़पुर नगरपालिका के साथ उनका व्यवसायिक सम्पर्क है। गत 3 फरवरी को उन्हें खडग़पुर नगरपालिका के ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर आलोचना के लिये फोन करके बुलाया गया था। इसलिए वे खडग़पुर नगरपालिका में गये थे। उन्हें खडग़पुर नगरपालिका के चेयरमैन के चेम्बर में बैठाया गया। चेम्बर में खडग़पुर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन तैमूर अली खान , खडग़पुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन रविशंकर पांडेय, पार्षद अपूर्व घोष, पार्षद प्रबीर घोष, पार्षद चन्दन सिंह और पार्षद रोहन दास उपस्थित थे। चर्चा के दौरान बीच में ही पूर्व पार्षद देवाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन उपस्थित हुये। अजय का कहना है कि देवाशीष चौधरी ने उन्हें देखते ही गालीगलौज करना शुरू कर दिया। उन्हें धक्का भी दिया। चेयरमैन के चेम्बर में मौजूद लोगों ने इस बारे में तब कोई प्रतिवाद नही किया।

दो अज्ञात युवक हथियार दिखाकर दे चुके हैं जान से मारने की धमकी

व्यवसायी ने पूर्व पार्षद व तृणमूल नेता देवाशीष चौधरी पर आरोप लगाया कि देवाशीष चौधरी ने जनवरी महीने में आयोजित खडग़पुर पुस्तक मेला के लिये उनसे पांच लाख रुपये चंदा के तौर पर मांगे थे, लेकिन वे किसी कारणवश चंदा नहीं दे पाये। शायद यही गुस्सा उन्होंने मुझ पर निकाला है। घटना के कुछ दिन बाद ही खडग़पुर शहर के बिगबाजार इलाके से गुजरने के दौरान दो अज्ञात युवकों ने उनका वाहन रोककर उन्हें हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस बारे में पुलिस को जानकारी देते हुये घटना की प्राथमिक दर्ज करायी है। एफआइआर में पूर्व तृणमूल पार्षद देवाशीष चौधरी सहित दो अज्ञात लोगों का नाम दर्ज है। व्यवसायी अजय बाकली का कहना है कि वे व्यवसायी होने के साथ-साथ खडग़पुर शहर में कई क्लब और सामाजिक संस्थानों के साथ जुड़े हुये हैं। समाज सेवा भी करते हंै। इस घटना के साथ उनकी सामाजिक सम्मान की क्षति हुई है। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से वे और उनका परिवार दहशत में जी रहे हैं।

घटना की जानकारी दी चुकी है आलाकमान को : वाइस चेयरमैन

वहीं इस बारे में खडग़पुर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन तैमूर अली खान का कहना है कि घटना उनके सामने नहीं घटी, बाद में उन्हें इस बारे में जानकारी मिली। उन्होंने इस बारे में अपने आलाकमान को जानकारी दे दी है। वहीं जब इस बारे में देवाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने मामले को निराधार बताते हुये कुछ भी कहने से इनकार किया। देवाशीष चौधरी के समर्थकों का कहना है कि देवाशीष चौधरी जमीन से जुड़े हुये नेता हंै। कुछ लोग उनकी छवि को खराब करके खडग़पुर नगरपालिका के स्थायी चेयरमैन की मांग के मुद्दे को घुमाकर लोगों के ध्यान को भटकाना चाहते हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।