
TMC MP Kalyan Banerjee again mimics Vice President Dhankhad
श्रीरामपुर। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को लेकर मिमिक्री विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले तो संसद के पूरे सत्र से निलंबित किए जाने पर संसद के मकर द्वार पर अन्य निलंबित सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिससे बनर्जी विवादों में आ गए।
अब एक बार फिर पश्चिम बंगाल में उन्होंने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की है। पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मिमिक्री करता रहूंगा। यह एक कला है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं इसे एक हजार बार करूंगा। मेरे पास अपने विचार व्यक्त करने के सभी मौलिक अधिकार हैं। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं। मैं पीछे नहीं हटूंगा।
पिछली बार मिमिक्री पर धनखड़ ने जताया था दुःख
कल्याण बनर्जी द्वारा संसद के मकर द्वार पर उपराष्ट्रपति धनखड़ की नक़ल उतारे जाने पर धनखड़ ने खेद जताते हुए कहा था कि भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में विपक्षी सदस्यों ने उनके पद का अपमान किया है। धनखड़ ने यह भी दावा किया कि यह एक जाट, उनकी जाति और किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति के रूप में उनकी पृष्ठभूमि का अपमान है। धनखड़ के साथ ही पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई बीजेपी नेताओं ने बनर्जी के कृत्य की आलोचना की थी।
इस पर निशाना साधते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि वो (धनखड़) खुद को किसान का बेटा और जाट कहते हैं लेकिन साक्षी मलिक के संन्यास लेने और बजरंग पूनियां के पद्मश्री लौटाने पर उन्होने चुप्पी साध ली थी। उनकी जोधपुर में करोड़ों की संपत्ति है, दिल्ली में आलीशान फ्लैट है, लाखों के सूट पहनते हैं।
बनर्जी ने पीएम मोदी से सीखी मिमिक्री
बीजेपी नेताओं द्वारा मिमिक्री के लिए कल्याण बनर्जी पर निशाना साधने का जवाब देते हुए बनर्जी ने कहा कि उन्होंने मिमिक्री करना पीएम मोदी से ही सीखा हैं, फिर निर्मला सीतारमण से भी। हमने तो फिर भी संसद के बाहर मिमिक्री की थी लेकिन पीएम मोदी संसद के अंदर मिमिक्री करते हैं।
टीएमसी सांसद ने कहा कि मिमिक्री जैसे तुच्छ मुद्दे पर जगदीप धनखड़ एक बच्चे की तरह रोए। हमने इसे खेल की तरह लिया। अब अगर वह (धनखड़) मजाक समझे बिना रोना शुरू कर देते हैं, तो मैं कुछ नहीं कर सकता।
Published on:
25 Dec 2023 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
