25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल में तृणमूल का आतंक राज- दिलीप

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर हमले के विरोध में विभिन्न जिलों में किया विरोध

2 min read
Google source verification
kolkata west Bengal

बंगाल में तृणमूल का आतंक राज- दिलीप


कोलकाता
पूर्व मिदनापुर के कनटाई में सोमवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले के विरोध में भाजाप ने मंगलवार को कोलकाता सहित विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन कियाऔर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दिन दिलीप घोष ने राज्य में तृणमूल कांग्रेस के आतंक का राज होने का आरोप लगाया। घोष ने कहा कि राज्य की सत्तधारी तृणमूल कांग्रेस राज्य के लोगों को सुशासन मुहैया कराने से अधिक अपने राजनीतिक विरोधियों को आतंकित करने में अधिक सक्रिय है। उन्होंने कहा कि उन पर पहली बार तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने हमला नहीं किया है। इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला किया है, उनकी हत्याएं की गईं और उन्हें घर छोड़ कर भागने पर मजबूर किया गया है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर शासन-व्यवस्था मुहैया कराने के बजाय राजनीतिक विरोधियों को आतंकित करने उन्हें अपने रास्ते से हटाने में जुटी हुई है। कुछ महीने पहले बांकुड़ा जिले के खत्रा में भी उनकी कार पर हमला हुआ था। लेकिन अब तक पुलिस नेे अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के पुलों का ठीक से ध्यान नहीं रख रही है। एक के बाद पुल ढह रहे हैं। हाल में माझेरहाट पुल ढह गया। बागड़ी मार्केट सहित कोलकाता के कई पुराने बाजार आग में जल कर तबाह हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कायरतापूर्ण हमले का कोई परिणाम नहीं निकलेगा। बंगाल के लोगों ने तृणमूल के खिलाफ अपना मन बना चुके हैं। अगले चुनाव में अपना फैसला सुना देंगे और ममता बनर्जी का देश का अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना सपना ही रह जाएगा। इस लिए ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने के बजाए राज्य के लोगों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान दे। इस बीच प्रदेश भाजपा और प्रदेश महिला मोर्चा ने कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न जिलों में रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में सिउड़ी में जुलूस निकाला कर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तरी कोलकाता के उल्टाडांगा में रैली निकाली और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला भी जलाया।