
कोलकाता
टॉलीवुड अभिनेत्री सुचंद्रा बनर्जी गुरुवार रात सडक़ हादसे में घायल हो गईं। रात लगभग 2:40 बजे ईएम बाईपास पर उनकी कार टाटा-407 से भिड़ गई। हादसे में अभिनेत्री की कार में सवार और दो लोग घायल हैं। उनका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार अभिनेत्री शूटिंग से लौट रही थी। कार खुद ही चला रही थी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच कर रहे गरफा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री का कहना है कि वह रूबी मोड़ से होते हुए जादवपुर थाना की ओर जा रही थी, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ४०७ ने उसकी कार को टक्कर मार दी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। अभिनेत्री व उनके सहयोगी नशे में थे या नहीं? इसकी भी जांच की जा रही है। जांच में अभिनेत्री को सिग्नल नियम तोडऩे का दोषी पाया गया है। विस्तृत जांच जारी है।
--------------------------------------------------------------------------------
कोलकाता में दो जगहों पर लगी आग
कोलकाता
महानगर के दो अलग जगहों पर आग लगने की घटना घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्क स्ट्रीट थाना अन्तर्गत 77/2 पार्क स्ट्रीट स्थित पांच मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर सुबह 10:45 बजे करीब आग लग गई। आग की खबर पाकर दो दमकल आकर 10 मिनट में आग को बुझा दिया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहंीं है।
------
बासंती में बम फटने से 4 बच्चे घायल
कोलकाता
दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती थाना अन्तर्गत चतराबाली इलाके में बम को गेंद समझ कर खेलने के दौरान फटने से चार बच्चे घायल हो गए । घटना शुक्रवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चतराबाली इलाके में गोल वस्तु को देख कर गेंद समझ कर बच्चे उससे खलने लगे। खेलने के दौरान बम अचानक फट गया। जिसके फटने से 4 बच्चे घायल हो गए। बच्चों को इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है । बम फटने की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का मुआयना किया । इलाके में बम कैसे आया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं इस घटना से इलाका वासियों में दहशत है।
Published on:
04 May 2018 10:47 pm

बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
