18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूटाउन में टोटो-ऑटो एप्प

- हिडको की तैयारी

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

न्यूटाउन में टोटो-ऑटो एप्प

न्यूटाउन . न्यूटाउन इलाके में आम लोगों को यातायात की सुविधा देने के लिए हिडको टोटो-ऑटो एप्प तैयार करा रहा है। यात्रियों को फोन के माध्यम से ही टोटो-ऑटो मिल जाएगा। ऑटो और टोटो चालकों के संगठन से एप्प के बारे में प्राथमिक तौर पर बातचीत की जा चुकी है।

हिडको के सूत्रों ने बताया कि न्यूटाउन निवासियों के लिए परिवहन व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। नए बस रूटों की संख्या बढ़ी है। बैटरी चालित बसें चलाई जा रही हैं। रात के समय परिवहन के साधन कम होने की समस्या चिन्हित की गई थी। साथ ही रविवार और छुट्टी के दिन शाम के सात-आठ बजते ही ऑटो व टोटो नजर नहीं आते। इस समस्या के समाधान के लिए हिडको एप्प आधरित ऑटो-टोटो सेवा शुरू करने के प्रयास में है।

हिडको के चेयरमैन देवाशीष सेन ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए टोटो-ऑटो एप्प तैयार किया जा रहा है। एप्प में टोटो व ऑटो चालकों के फोन नम्बर रहेंगे। यात्री फोन के जरिए इस सेवा का फायदा उठा सकेंगे।

कोलकाता से पुरुलिया हेलीकाप्टर सेवा की संभावना

कोलकाता . मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू से ही कोलकाता से राज्य के छोटे शहरों को हवाईमार्ग से जोडऩे का प्रयास कर रही हैं। उनके प्रयास से कोलकाता से दुर्गापुर, दीघा, सुन्दरवन तथा गंगासागर आदि कई स्थानों तक हेलीकाप्टर सेवा आरम्भ की जा सकी। अब मुख्यमंत्री ने कोलकाता से पुरुलिया को हेलीकाप्टर सेवा से जोडऩे की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री के अनुसार कोलकाता से पुरुलिया का सीधा जुड़ाव होने से पुरुलिया में उद्योग-धंधों को बढ़ावा मिलेगा। सूत्रों के अनुसार ममता ने पुरुलिया दौरे के दौरान हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की इच्छा जताया थी। इसे साकार करने के लिए राज्य सरकार जुट गई है। गत 3 जुलाई को पायलट फ्लाइट उड़ाई गई थी। पुरुलिया शहर से आठ किलोमीटर दूर चाररा एयरफील्ड में विमान उतरा था। इसके म²ेनजर लग रहा है कि पुरुलिया से कोलकाता के लिए सीधी हवाई सेवा आरम्भ हो सकती है।