15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Transgenders got married: बंगाल में सेक्स परिवर्तन कराकर ट्रांसजेंडरों ने रचाई शादी

बांगाली रीति-रिवाज से हुई शादी

less than 1 minute read
Google source verification
Kolkata West Bengal

Transgenders got married: बंगाल में सेक्स परिवर्तन कराकर ट्रांसजेंडरों ने रचाई शादी

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के दो ट्रांसजेंडरों ने सेक्स परिवर्तन कराकर शादी कर ली। 38 वर्षीया तीस्ता और 40 वर्षीय दीपन की शादी बांगाली रीति-रिवाज से हुई। कोलकाता से लगभग 12 किलोमीटर दूर आगरपाड़ा में दोनों परिणय सूत्र में बंधे। तीस्ता का नाम पहले सुशांत था। 15 साल पहले उसने अपना सेक्स चेंज कराया था। उधर दीपन का नाम दीपनीता था। उसने भी अपना सेक्स चेंज कराया था। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। सेक्स चेंज कराए जाने के बाद दोनों का प्रेम संबंध और परवान चढ़ा और दोनों परिणय सूत्र में बंधने का निर्णय कर लिए। दोनों ने चार महीने पहले 15 अप्रेल को नेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी पर अपनी सगाई की घोषणा की थी। दोनों की शादी की रस्में 21 जुलाई से शुरू हुईं, लेकिन दीपन के नए दस्तावेजों के कारण शादी का पंजीकरण लेट हुआ।

दीपन के परिवार ने खुद को इस शादी से दूर रखा है, क्योंकि वे उसकी नई पहचान को स्वीकार नहीं कर पाए हैं। हालांकि उनके फ्लैट के मालिक रिसेप्शन आयोजित कर रहे हैं और उसी दिन दोनों की शादी का पंजीकरण होगा। दिल्ली में एक डांस बार में काम करने वाली तीस्ता की दोस्त और ट्रांसवुमन श्रेया का कहना है कि तीस्ता ने समुदाय के लिए एक मिसाल कायम किया है। ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। वह तीस्ता को सलाम करती है।