17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेताजी को फ्रांस से आई करने नमन

जयंती पर नेताजी भवन में लगा दर्शनार्थियों का तांता

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

कोलकाता. भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 121वीं जयंती पर मंगलवार को एल्गिन रोड स्थित नेताजी भवन में नमन करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। देश के विभिन्न राज्यों से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी नेताजी को याद करने के लिए अनेक लोग यहां आए, जिसमें फ्रांस की एक युवती भी शामिल थी। फ्रांस की संसद में सेवाएं देने के लिए चयनित युवती बीट्रिस, मेघालय की राजधानी शिलांग के दंपती दिलीप-जयती गोस्वामी और जेसी बोस रोड स्थित ओल्ड एज होम की 3 लिटिल सिस्टर्स सहित अनेक जनों ने नेताजी भवन में पुष्पांजलि अर्पित की। बच्चों, युवाओं, युवतियों और महिलाओं ने उमंग-उत्साह के साथ नेताजी भवन के बाहर लगे होर्डिंग पर सैनिक कमाण्डर वेश में नेताजी के चित्र के समक्ष जमकर सेल्फी ली। पत्रिका ने नेताजी जयंती पर जब नेताजी भवन पहुंचकर मौके की पड़ताल की, तो यह नजारा सामने आया। इस भवन में संचालित नेताजी रिसर्च ब्यूरो में भी लोगों ने उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल की और उनसे संबंधित पुस्तकों-लेखों का मुआयना किया।

-कार की सेल्फी लेने की लगी होड़

‘द ग्रेट इस्केप’ नाम से इतिहास में मशहूर घटना की चश्मदीद गवाह ‘ऑडी वांडरर डब्ल्यू-24 कार’ की सेल्फी लेने के लिए भी युवाओं में होड़ लगी रही। अंग्रेजों की आंखों में धूल झोंककर 16 जनवरी, 1941 को नेताजी इसी कार से फरार हुए थे। डॉ. शिशिर बोस कार को चलाकर झारखंड के गोमो ले गए थे। एल्गिन रोड स्थित नेताजी भवन स्थित संग्रहालय में रखी इस कार को देश-विदेश से बड़ी तादाद में देखने के लिए लोग यहां आए।
फ्रांसीसी युवती बोली, नेताजी से प्रभावित

फ्रांसीसी युवती बीट्रिस ने पत्रिका से खास बातचीत में कहा कि नेताजी न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व के महान नेताओं में शुमार थे। उनकी जीवनी पढऩे के बाद वह उनसे काफी प्रभावित हुई और भारत आकर नेताजी को उनकी जयंती पर नमन करने का फैसला किया। उधर शिलांग से आई जयती गोस्वामी ने बताया कि केंद्र सरकार को कम से कम 23 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित कर देना चाहिए ताकि आज की युवा पीढ़ी को नेताजी के बारे में जानकारी हासिल हो।