
हुगली में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन का गुरुवार को आखिरी दिन था। इस दिन नामंकन जमा करने के दौरान तृणमूल और भाजपा समर्थक आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई।

पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बाद में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बिगड़ती स्थिति को संभाला। स्थिति को तनावपूर्ण होते देख मौके पर रैफ के जवानो को उतारा गया।

इस घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को चिकित्सा के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है।

नामांकन के दौरान आचार साहिंता विधि को भंग करके खड़गपुर महकमा शासक कार्यालय के अंदर मौजूद शासक दल के नेता व कार्यकर्ता।