18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल में तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस सरकार!

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में तृणमूल कांग्रेस सरकार की तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है, जबकि पार्टी प्रमुख तथा सीएम ममता बनर्जी हाईप्रोफाइल नंदीग्राम सीट से पीछे चल रही हैं। समाचार लिखे जाने तक तृणमूल कांग्रेस 181 तथा भाजपा 86 सीटों पर आगे चल रही थी। हालांकि यह शुरुआत रुझान है।

less than 1 minute read
Google source verification
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस सरकार!

पश्चिम बंगाल में तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस सरकार!

हाईप्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर सीएम ममता बनर्जी पीछे
शुरुआती रुझान में तृणमूल कांग्रेस 173 तथा भाजपा 93 सीटों पर आगे
राज्य में वाममोर्चा और कांग्रेस सफाये की ओर
कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में तृणमूल कांग्रेस सरकार की तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है, जबकि पार्टी प्रमुख तथा सीएम ममता बनर्जी हाईप्रोफाइल नंदीग्राम सीट से पीछे चल रही हैं। समाचार लिखे जाने तक तृणमूल कांग्रेस 181 तथा भाजपा 86 सीटों पर आगे चल रही थी। हालांकि यह शुरुआत रुझान है। दोपहर दो तीन बजे के बाद स्थिति और साफ होगी। राज्य में वाममोर्चा और कांग्रेस सफाये की ओर जाती दिख रही है। हर किसी की नजर पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों पर टिकी है। एक्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक शुरुआती परिणाम सामने आ रहे हैं।
--
भाजपा चुनौती बनकर आई सामने
10 साल से पश्चिम बंगाल की सत्ता पर राज कर रहीं ममता बनर्जी के सामने इस बार भारतीय जनता पार्टी चुनौती बनकर सामने आई है। बंगाल में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। पोस्टल बैलट में कड़ा मुकाबला देखा गया। राज्य की 294 में से 292 सीटों पर मतदान हुआ है। 2 सीटों पर प्रत्याशियों के निधन के चलते मतदान 16 मई को होगा।
--
108 मतगणना केंद्रों पर गणना
पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों पर इस बार 8 चरणों में मतदान हुआ। कुछ जगह हिंसा के बीच आखिरकार चुनाव संपन्ना हुआ। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में कुल 81.87 फीसदी मतदान हुआ। राज्य में कुल 108 काउंटिंग सेंटरों पर मतगणना हो रही है। सेंटरों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था है। सुरक्षा में करीब 256 केंद्रीय फोर्स की कंपनियों को भी तैनात किया गया है।