13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में विस्फोट, एक की मौत

- पश्चिम मिदनापुर के नारायणगढ़ की घटना

2 min read
Google source verification
Kolkata west bengal

तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में विस्फोट, एक की मौत

कोलकाता

पश्चिम मिदनापुर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के मकरामपुर इलाके में गुरुवार की सुबह तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में सभा के दौरान हुए विस्फोट में एक जने की मौत हो गई। 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए मिदनापुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता स्थानांतरित किया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार विस्फोट सुबह लगभग 8:30 बजे हुआ। सत्तारूढ़ दल के पार्टी कार्यालय में एक सभा थी। सभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कुछ अंदर बैठे थे। कुछ लोग बाहर खड़े थे। अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। छह जने घायल हो गए। कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई। घटना की घर पाकर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को मिदनापरुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुदीप्त घोष के रूप में हुई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया था। कुछ लोगों का कहना है कि बम विस्फोट हुआ है। कुछ लोग पार्टी कार्यालय में रखे गैस सिलेन्डर में विस्फोट की बात कह रहे हैं। जांच जारी है।

-----------

सीजीओ कॉम्प्लेक्स में खुला सीबीआई का नया कार्यालय

कोलकाता

चिटफंड एवं आर्थिक अपराध की बढ़ती घटनाओं क ो देखते हुए साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई का एक नया कार्यालय खोला गया। यह कार्यालय केवल आर्थिक अपराध से संबंधित मामलों के लिए होगा। गुरुवार को कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पहले ग्रउंड और दूसरे तल्ले पर सीबीआई का कार्यालय था। इस अवसर पर सीबीआई के सभी बड़े अधिकारी उपस्थित थे। सूत्रों के अनुसार पहले जगह कम थी।