6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचाव के लिए तृणमूल नेता विनय मिश्रा ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

कोयला तस्करी मामला

less than 1 minute read
Google source verification
बचाव के लिए तृणमूल नेता विनय मिश्रा ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

बचाव के लिए तृणमूल नेता विनय मिश्रा ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

कोलकाता

कोयला तस्करी मामले के आरोपित तृणमूल नेता विनय मिश्रा ने खुद के बचाव के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और इस मामले में सभी आरोपों को खारिज करने की मांग की। सूत्रों के अनुसार, यह मामला मंगलवार जस्टिस जय सेनगुप्ता की एकल पीठ में आया। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 31 मार्च की तारीख तय की है।कोयला तस्करी मामले में विनय का नाम सीबीआइ की पहली प्राथमिकी में नहीं लिया गया था। बाद में अवैध कोयला तस्करी का पैसा विनय मिश्रा के माध्यम से प्रभावशाली लोगों के पास चला गया। विनय मिश्रा की संपत्ति को जब्त करने के लिए ईडी पहले ही नोटिस जारी कर चुका है। बार-बार समन के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर युवा तृणमूल नेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।।कुछ दिन पहले ईडी ने भगोड़े विनय की तलाश करते हुए उसके भाई विकास मिश्रा को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पूछताछ से पता चला है कि विनय 16 सितंबर, 2020 को ईके 571 पर रात 7 बजे देश छोड़कर भाग गया था। उसने कोलकाता से सीधे दुबई के लिए उड़ान भरी। हालांकि, वर्तमान में यह ज्ञात नहीं है कि विनय किस देश में छिपा हुआ है। हालांकि, विनय के वकील नियमित रूप से अदालत का दौरा करते हैं। जांचकर्ताओं ने पहले ही इस मामले में तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्‍‌नी रूजिरा नरूला बनर्जी तथा उनकी साली मेनका गंभीर के पति और ससुर से पूछताछ की है। सीबीआइ सूत्रों के अनुसार इनके लंदन में बैंक खाते पर भी नजर रखी जा रही है।